प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दबाया बटन तो यूपी के इस शहर के लोगों के चेहरे पर खिल उठी मुस्कान
ये किया प्रतिमा के साथ
थाना क्षेत्र के गागन तिराहे पर उस समय हड़कंप मच गया। जब गागन तिराहे पर स्थित अंबेडकर पार्क मे लगी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त पाई गई। मूर्ति की क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर तुरंत ही अंबेडकर संघ के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और तुरंत ही मूर्ति के पुनः निर्माण का कार्य शुरू कराने के लिए राजमिस्त्री को बुलाया। यहां बता दें की डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की उंगली तोड़ दी गई थी और सर के पीछे किसी भारी चीज से वार किया गया था जिससे मूर्ति का पिछला हिस्सा भी खंडित हो गया था। जिसको लेकर अंबेडकर संघ के लोगों में काफी रोष है। अंबेडकर संघ के पदाधिकारियों ने मझोला थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर भी दे दी है।
परिवार में थी इकलौती बच्ची वो भी ‘खास’, फिर बालकनी में खेलते वक्त उसके साथ हुआ ‘हादसा’
लोगों में नाराजगी
अम्बेडकर युवक संघ के पधाधिकारी जितेन्द्र कुमार जौली ने बताया कि उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। ये किसी ने जानबूझकर माहौल बिगाड़ने के लिए शरारत की है। इसमें जिसकी भी साजिश हो उसे गिरफ्तार होना चाहिए।
मिशन 2019 को सफल बनाने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस नेता को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
पुलिस बोली होगी सख्त कार्यवाही
उधर सीओ सिविल लाइन अपर्णा गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और लोगों को शांति बनाये रखने के लिए समझाया। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसने भी शरारत की है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। प्रतिमा को ठीक करवा दिया गया है।