scriptएक हसीना तीन दीवाने… युवती के घर के सामने हो गया तीनों प्रेमियों का आमना-सामना, जानिए फिर क्या हुआ | unique love story fight between three lovers of a girl in moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

एक हसीना तीन दीवाने… युवती के घर के सामने हो गया तीनों प्रेमियों का आमना-सामना, जानिए फिर क्या हुआ

Unique love story : बॉलीवुड की तर्ज पर मुरादाबाद में एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। एक युवती को अपनी प्रेमिका बताने का दावा करते हुए तीनों के बीच जमकर मारपीट हुई। यह घटना पाकबड़ा थाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

मुरादाबादJun 29, 2022 / 02:19 pm

lokesh verma

 mothers due to endometrios

mothers due to endometrios

Unique love story : यूपी के मुरादाबाद में बॉलीवुड की तर्ज पर एक अजब प्रेम की गजब कहानी का खुलासा हुआ है। जिसमें एक युवती और तीन प्रेमी हैं। बताया जा रहा है कि तीनों युवकों का युवती के घर के सामने अचानक आमना-सामना हो गया। तीनों ही युवती को अपनी प्रेमिका बताने का दावा करने लगे। इसके बाद देखते ही देखते तीनों में मारपीट शुरू हो गई। लोग मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहे। इसी बीच किसी ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस युवती के साथ तीनों को थाने ले गई और चारों के बीच समझौता कराया।
दरअसल, यह मामला मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र की एक कालोनी है। मंगलवार करीब तीन बजे तीन युवक एक युवती से प्रेम करने उसके घर के बाहर पहुंच गए। आमना-सामना होते ही तीनों में झगड़ा शुरू हो गया और तीनों युवती को अपनी प्रेमिका बताने लगे। इसके बाद देखते ही देखते तीनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ तमाशा देखती रही, लेकिन किसी ने बीच बचाव नहीं किया। करीब एक घंटे तक यह हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों युवकों के साथ युवती को भी थाने ले गई।
यह भी पढ़ें – शादी के लिए ऐसा उतावलापन, सगाई होते ही मंगेतर को साथ लेकर फुर्र हो गया युवक

पुलिस की हिदायत पर समझौते के लिए हुए राजी

थाने में भी कोई सा भी युवक मानने को तैयार नहीं था और युवती को अपनी प्रेमिका बता रहा था। इस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए तीनों को हिदायत दी और आखिर में सभी ने समझौता कर लिया। इस पुलिस ने आगे कोई विवाद नहीं करने की हिदायत भी दी। फिलहाल यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें – बेटी से डिजिटल रेप करने वाले इंजीनियर पिता को भेजा जेल, पत्नी ने ही दर्ज कराया था केस

सभी ने स्वीकार की अपनी गलती

इस संबंध में पाकबड़ा थाना प्रभारी मोहित चौधरी का कहना है कि विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। सभी पक्षों ने थाने में अपनी गलती स्वीकार कर ली और आपसी समझौता भी कर लिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। इसलिए कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।

Hindi News / Moradabad / एक हसीना तीन दीवाने… युवती के घर के सामने हो गया तीनों प्रेमियों का आमना-सामना, जानिए फिर क्या हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो