scriptMoradabad News: किन्नर संपत्ति को लेकर मुरादाबाद में भिड़े दो गुट, जानें क्या है पूरा मामला | Two groups clash in Moradabad over Kinnar property | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad News: किन्नर संपत्ति को लेकर मुरादाबाद में भिड़े दो गुट, जानें क्या है पूरा मामला

Moradabad News: किन्नर बन चुके हाजी मुकीब की अगवानपुर में काफी संपत्ति है और किन्नर बन चुके हाजी मुकीब की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार को लेकर किन्नरों और मुकीब के परिवार के बीच विवाद हो गया था।

मुरादाबादOct 08, 2024 / 07:41 am

Mohd Danish

Two groups clash in Moradabad over Kinnar property

Moradabad News: किन्नर संपत्ति को लेकर मुरादाबाद में भिड़े दो गुट।

Moradabad News In Hindi: यूपी के मुरादाबाद सिविल लाइंस क्षेत्र के अगवानपुर नगर पंचायत में किन्नरों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद सैकड़ों किन्नरों ने सोमवार को मुरादाबाद जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि अस्पताल में भी उनका ठीक से इलाज नहीं किया जा रहा है। मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र के अगवानपुर में किन्नरों के बीच हुए संघर्ष में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और अस्पताल में भी उनके मामले की सुनवाई नहीं हो रही है।
करीब 30 साल पहले मुरादाबाद के चक्कर की मिल्क निवासी हाजी मुकीब किन्नरों में शामिल होकर अगवानपुर में बस गए थे। बताया जा रहा है कि किन्नर बन चुके हाजी मुकीब की अगवानपुर में काफी संपत्ति है और किन्नर बन चुके हाजी मुकीब की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार को लेकर किन्नरों और मुकीब के परिवार के बीच विवाद हो गया था।
काफी विवाद के बाद आखिरकार मुकीब को दफना दिया गया। दफनाने के बाद किन्नर समुदाय उनका मकान और संपत्ति किन्नरों को देने की मांग कर रहा था। लेकिन उनके परिवार वाले उनकी संपत्ति नहीं दे रहे थे। शनिवार को इसी बात को लेकर किन्नरों और मुकीब के परिवार के बीच कहासुनी हो गई और फिर मुकीब के परिवार ने किन्नरों पर हमला कर दिया जिसमें कई किन्नर घायल हो गए।

Hindi News / Moradabad / Moradabad News: किन्नर संपत्ति को लेकर मुरादाबाद में भिड़े दो गुट, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो