अमृतसर ट्रेन हादसे पर आजम खान ने जताया दुख, बोले- ये हैं घटना के असली जिम्मेदार एसपी यमुना प्रसाद ने संभल जिले में कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए 12 पुलिस उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल करते हुए चौकी प्रभारी सरथल सब इंस्पेक्टर वेदपाल सिंह, चौकी प्रभारी पंजू सराय सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय, थाना धनारी में तैनात सब इंस्पेक्टर भवनाथ गंगवार को रिजर्व पुलिस लाइन भेज दिया है। वहीं पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर रामपाल सिंह को चौकी प्रभारी सरथल बनाया है। सब इंस्पेक्टर रणवीर सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी पंजू सराय में तैनात कर दिया है। साथ ही पाठकपुर पुलिस चौकी प्रभारी कुलदीप सिरोही को हटाते हुए उन्हें चौकी प्रभारी जुनावई बनाया है। थाना कुढ़फतेहगढ़ में तैनात सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार को थाना सम्भल में, सब इंस्पेक्टर सुभाष यादव को थाना कुढ़फतेहगढ़ से थाना असमोली में तैनात किया गया है।
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में अंतर्कलह, इस बड़े नेता के खिलाफ बंटवा दिए आपत्तिजनक पर्चे, कई नेता लखनऊ तलब थाना असमोली में तैनात सब इंस्पेक्टर ब्रह्मा सिंह को पुलिस चौकी पाठकपुर का प्रभारी बनाया है। थाना कुढ़फतेहगढ़ में तैनात सब इंस्पेक्टर पवन कुमार को स्थानान्तरित करते हुए कोतवाली सम्भल में तैनाती दी है। वहीं चौकी प्रभारी जुनावई बलराम सिंह को हटाते हुए एसएसआई थाना नखासा बनाया है। थाना नखासा में तैनात सब इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार को सर्विलांस में तैनाती दी है।