मुरादाबाद

Tomato Price: मार्केट में 200 रुपये किलो मिल रहा टमाटर, मंडी से दूरी देख तय हो रहे भाव

Tomato Price: मंडी में टमाटर की आवक बढ़ने के बाद भी टमाटर के भाव कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को मुरादाबाद में करीब 41 क्विंटल टमाटर हिमाचल और देहरादून से आया।

मुरादाबादAug 08, 2023 / 06:03 pm

Anand Shukla

मुरादाबाद शहर से दूर 200 रुपए किलो टमाटर मिल रहा है।

Tomato Price: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मंडी समिति प्रशासन द्वारा चार दिन तक दो-चार क्रेट टमाटर 100 रुपये किलो बिकवा कर टमाटर के दाम कम करने की कवायद में खरी उतरती नहीं दिखाई दे रही है। मंडी प्रशासन के इस प्रयास से हालांकि थोक के भाव में कुछ गिरावट जरूर आई है, लेकिन मंडी गेट से बाहर जाते ही टमाटर के भाव शहर के मोहल्ले और मंडी से दूरी के हिसाब से विक्रेता तय कर रहे हैं। यही वजह है कि मंडी से बाहर निकलने के बाद आम लोग टमाटर डेढ़ से दोगुनी कीमत पर खरीदने को मजबूर हैं।
मंडी में टमाटर की आवक बढ़ने के बाद भी टमाटर के भाव कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को करीब 41 क्विंटल टमाटर हिमाचल और देहरादून से आया। यह टमाटर 100 रुपये किलो से लेकर 120 रुपये किलो तक थोक में बिका। जिसे शहर के अलग-अलग कॉलोनियों में सब्जी की दुकान लगाने वाले और ठेले पर फेरी लगाकर सब्जी बेचने वाले थोक में खरीद कर ले गए। लेकिन जैसे-जैसे मंडी से मोहल्ले की दूरी बढ़ती गई टमाटर के दाम भी बढ़ते गए।
यह भी पढ़ें

जनसंख्या का मुद्दा सदन में उठा, सीएम योगी बोले – समाजवादियों में कुछ तो हुई प्रोग्रेस


140 रुपये से लेकर 160 रुपये में बिका टमाटर
शहर के मझोला स्थित मंडी समिति गेट से लेकर प्रकाशनगर चौराहा तक मंडी रोड के दोनों ओर फुटकर सब्जी विक्रेताओं की अस्थायी दुकानें हैं। इन दुकानों पर सोमवार टमाटर 140 रुपये से लेकर 160 रुपये तक बिकता मिला। थोड़ा और आगे बढ़ने पर शहर की पॉश कालोनियों में शुमार मानसरोवर कॉलोनी के बाहर सड़क पर भी कुछ ठेलों पर सब्जी बिक रही थी। पूछने पर टमाटर का भाव 50 रुपये पाव अर्थात 200 रुपये किलो बताया गया।

एक किलो टमाटर खरीदने पर 10 रुपये भाव में कम करने की बात भी विक्रेता ने कही। कांठ रोड स्थित रामगंगा विहार की दूरी मंडी समिति से करीब तीन किलोमीटर है। यहां टमाटर का 60 रुपये पाव अर्थात 240 रुपये प्रति किलो बिकता मिला। आर्यन स्कूल बुद्धि विहार में सब्जी विक्रेता के यहां लोग 180 रुपये से 200 रुपये किलो तक टमाटर खरीदते मिले। वहीं मोहल्ला गलशहीद में 150 रुपये से लेकर 160 रुपये प्रतिकिलो की दर से टमाटर बिका।
स्टाल लगाकर नहीं बिक रहे टमाटर
मंडी निरीक्षक महावेदी ने बताया कि टमाटर की आवक बढ़ रही है। सोमवार को 41 क्विंटल टमाटर मंडी में आया। थोक मंडी में टमाटर 100 रुपये से 110 रुपये किलो बिका। भाव पहले से कम हो गए हैं लिहाजा अब मंडी की ओर से स्टाल लगवाकर टमाटर नहीं बिकवा रहे हैं। तीन-चार दिन में नासिक से टमाटर की खेप आनी शुरू हो जाएगी। उसके बाद कीमतें और कम हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें

विधानसभा में गूंजा टमाटर का मुद्दा, सपा का आरोप- कालाबाजारी ने बढ़ा रखी हैं सब्जियों के दाम

Hindi News / Moradabad / Tomato Price: मार्केट में 200 रुपये किलो मिल रहा टमाटर, मंडी से दूरी देख तय हो रहे भाव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.