VIDEO: हेलमेट नहीं लगाने पर ट्रैक्टर चालक किसान का घर पहुंचा चालान, ट्रैफिक पुलिस भी हैरान
डीजल के दाम भी स्थिर
वहीँ डीजल बीते 24 घंटे में दस पैसे की मामूली गिरावट के साथ आज 66.72 रूपए प्रति लीटर है। डीजल के दाम भी दो अक्टूबर को सबसे ज्यादा 66.90 रूपए प्रति लीटर अधिक थी और सबसे कम 16 अक्टूबर को तब दाम 66. 82 रुपये प्रति लीटर था। इस महीने अब तक एक रुपये 82 पैसे की गिरावट दर्ज की गयी है। वहीँ अब डीजल के दामों में भी दिवाली तक बढ़ोत्तरी की उम्मीद बेहद कम है।