Alert: उफान पर गंगा, हस्तिनापुर खादर क्षेत्र के दर्जनों गांव पानी से घिरे
इनकी हुई मौत
अमरोहा के बछरायूं में मकान गिरने से नीरज(30) उसकी सास कश्मीरी और डीडौली की जायदा की मौत हो गयी है। जबकि दो महिलायें गंभीर रूप से घायल हैं। उधर संभल में शनिवार रात तक 12 मकान ढहने की सूचना थी। रामपुर में बारिश से दो मुरादाबाद में एक,कुन्दरकी में बिलारी में तीन मकान ढह गए। यहां से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जिला प्रशासन ने सभी प्रभावितों के यहां यहां टीम भेजकर नुकसान का जायजा लिया है ताकि उन्हें सरकारी मदद मिल सके। खुद कमिश्नर ने बारिश से हुए नुकसान का मंडल भर का रिकॉर्ड रविवार शाम तक मांगा है। इस रिपोर्ट को शासन को भेजा जाएगा।
सावधानः उफनती यमुना में अब हथनीकुंड बैराज से छाेड़ा गया 6 लाख क्यूसेक पानी, दिल्ली पर बढ़ा खतरा
इतनी हो चुकी बारिश
उधर बीते चार दिनों में 211 मिली मीटर बारिश हो चुकी है। जोकि बीते कई सालों में रिकॉर्ड है। गंगा और रामगंगा नदियों का जल स्तर भी खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। इसलिए तटीय इलाके के ग्रामीणों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक अभी बारिश थमनें के आसार नहीं है।
यूपी के इस जिले में बारिश का कहर शहर से देहात तक, छह की हुर्इ मौत, तीस से अधिक मकान गिरे
जलभराव से हालात खराब
यही नहीं महानगर में बारिश के चलते कई जगह तीन तीन फुट तक जलभराव हो गया है। ग्रामीण इलाकों में कई जगह सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से उखड़ चुके हैं। प्रशासन ने लोगों को नदी से दूर रहने की सलाह दी है। क्यूंकि सभी नदियां पूरे उफान पर हैं।