उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, कानपुर, नगर सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, अयोध्या, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, मुरादाबाद, श्रावस्ती, सहारनपुर, बिजनौर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, ललितपुर, झांसी, जालौन, कानपुर देहात, हमीरपुर, महोबा,बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, इलाहाबाद, मिर्जापुर, वाराणसी चंदौली, सोनभद्र में हल्की बारिश की संभावना है।
बीते दिनों हुई छिटपुट बारिश के चलते यूपी के कई शहरों के AQI लेवल में थोड़ा सुधार आया है। हालांकि दिल्ली से सटे शहरों में वायु गुणवत्ता अभी भी खराब श्रेणी में ही है। यूपी के गाजियाबाद, नोएडा में AQI 200 के पार दर्ज किया गया है। वहीं मेरठ और राजधानी लखनऊ में यह आंकड़ा 300 रिकॉर्ड किया गया है। वाराणसी और वृंदावन में AQI 100 के नीचे है।
मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने और स्टंट करने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा
राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में सुबह के समय कोहरा छाया दिन में आसमान साफ रहे शाम को एक बार फिर कोहरा व धुन्ध ने यातायात के साधनों की रफ्तार रोकने का काम किया. सुबह व शाम को पड़ने वाली ठंडक में इजाफा हुआ है। बुधवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है।मोहम्मद दानिश ने बताया कि आज तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन बारिश के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। अभी न्यूनतम तापमान जहां 10 से 12 डिग्री सेल्सियस चल रहा है, तो अधिकतम तापमान 25 से 26 के बीच चल रहा है। इसमें एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट बारिश के बाद देखने को मिल सकती है।