अटल बिहारी वाजपेयी के जाने से मुस्लिम उलेमाआें में भी शाेक की लहर, देवबंदी उलेमाआें ने एेसे जताया दुःख, देखे वीडियाे- आजम खान ने कहा कि उनकी दो बातें देश जरूर याद रखेगा। एक तब जब गुजरात खून में नहाया था और इंसानी कत्लेआम हुआ था। उस वक्त उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा था कि राजा को राज धर्म अपनाना चाहिए और उसे मानना चाहिए। वहीं दूसरी बात कश्मीर को लेकर थी। उन्होंने कहा था कि कश्मीर की समस्या देशवासियों के लिए कोढ़ बन गई है। उन्होंने कहा था कि इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत को हमे हमेशा याद रखना चाहिए।
अटल बिहारी वाजपेयी के लिए भाजपा के इस कार्यालय में एेसी की गई प्रार्थना, देखें वीडियाे- आजम खां ने कहा कि अभी 15 अगस्त के मौके पर देश के प्रधानमंत्री जब भाषण दे रहे थे। उन्होंने इन तीनों शब्दों इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत का प्रयोग किया और ये भी कहा हम अटल जी के मिशन और और उनका जो फार्मूला था उस पर अमल करने की कोशिश करेंगे। इसलिए आज के प्रधानमंत्री उनके जीवन को याद करें और उन शब्दों को याद कर उस पर अमल हो करें तो ये अटल जी को बहुत बड़ी श्रद्धांजलि होगी।