सावन के आखिरी सोमवार से पहले बिगड़ने से बची इस शहर की फिजां, हिंदू-मुस्लिम आए आमने-सामने
दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर डायल-100 पर नजर आए एसपी
एसपी विपिन ताड़ा जिले में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए कभी साइकिल से दौड़ते हैं तो कभी बाइक से रामपुर की सड़कों पर नज़र आते हैं। दरअसल रविवार को एसपी विपिन ताडा कावड़ियों के काफिले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निकले। इस दौरान वे दिल्ली-लखनऊ हाईवे-24 पर मुरादाबाद जिले के थाना मूंढापांडे की सीमा तक गए। इस बीच जहां-जहां कांवरियों का रेला रुका हुआ था, वहां-वहां रुक-रुककर कांवड़ियों का हालचाल लिया।इस पर कांवड़ियों ने एसपी विपिन ताड़ा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि एसपी हो तो ऐसा।
कांवड़ियों ने फिर मचाया उत्पात, दिल्ली-लखनऊ हाई-वे पर ट्रक के शीशे तोड़ने के बाद लगाया जाम
कांवड़ लेने जा रहा था परिवार,लेकिन बीच रास्ते हुआ कुछ ऐसा की मच गयी चीख पुकार
कांवड़िया बोले एसपी हो तो ऐसा
दर्जनों कांवड़ियों ने एसपी रामपुर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपकी पुलिस के जवान जगह-जगह लगे हुए हैं। अभी तक कोई दिक्कत ही नहीं हुई और जब आप खुद बाइक से जायजा ले रहे हैं तो हमें लगता है कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ना कोई पुलिस पर सवाल उठाएगा और ना ही सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक होगी। ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई आईपीएस अफसर कांवड़ियों के काफिले को देखने और सुरक्षा व्यवस्था समझाने खुद बाइक से आया हो।
कांवड़ यात्रा 2018: योगी का ये मंत्री गंगा से एक कांवड़ देश के नाम लेकर निकला
यह भी देखें-शिव का ये भक्त मन्नत पूरी होने पर 70 किलोमीटर से पेट के बल ला रहा कांवड़ प्रधानमंत्री मोदी भी ट्वीट द्वारा कर चुके हैं एसपी की प्रशंसा
एसपी विपिन ताड़ा हैं जो जिले की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए साइकिल से घूमे हैं। जगह-जगह पुलिस के ड्यूटी पॉइंट चेक किए हैं तो कभी बाइक से नगर के महत्वपूर्ण स्थानों पर चेकिंग के लिए निकले हैं। इन्हीं सब चीजों को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दो माह पहले ट्वीट करके इनके काम की प्रशंसा की थी।