scriptUP Police Constable Exam 2024: मुरादाबाद में पकड़ा गया बिहार का सॉल्वर, एक छोटी सी गलती ने पहुंचाया जेल | Solver caught in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

UP Police Constable Exam 2024: मुरादाबाद में पकड़ा गया बिहार का सॉल्वर, एक छोटी सी गलती ने पहुंचाया जेल

Moradabad News: सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान यूपी के मुरादाबाद में बिहार के सॉल्वर को पकड़ा है। वह स्थानीय अभ्यर्थी का पेपर देने के लिए केंद्र में पहुंचा था। उससे मामले में पूछताछ की जा रही है।

मुरादाबादFeb 18, 2024 / 08:27 am

Mohd Danish

solver-caught-in-moradabad.jpg
Moradabad News Today: बतादें कि बिहार के मधुबनी निवासी मुन्ना भाई एक अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। आधार प्रमाणीकरण न होने पर पुलिस ने उसके अभिलेख की गहन जांच पड़ताल की तो मुन्ना भाई की करतूत की पोल खुल गई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कड़ी सुरक्षा के बीच कराई गई परीक्षा
मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर चेकिंग के दौरान बिहार का सॉल्वर दबोच लिया। शक होने पर बायोमैट्रिक सत्यापन कराया गया। इसमें फेल होने पर कक्ष निरीक्षक ने पुलिस बुला ली। पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। पकड़ा गए आरोपी बिहार का रहने वाला है। वह ठाकुरद्वारा के गांव निवासी एक अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आया था। एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मुरादाबाद के 54 केंद्रों पर शनिवार को दो पाली में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा सिपाही भर्ती परीक्षा कराई गई।
बायोमैट्रिक सत्यापन के बाद ही परीक्षार्थियों को एंट्री दी गई। इसका नतीजा रहा है कि पहली पाली में 898 और दूसरी पाली में 978 अभ्यर्थी गायब रहे। दोनों पाली में 50432 परीक्षार्थी बड़ी उत्साह और जोश के साथ परीक्षा देकर सेंटरों से बाहर निकले। शहर के 10 थाना क्षेत्रों में बनाए गए 54 सेंटरों को एक जोन और 18 सेक्टरों में बांटा गया था। पहली पाली की परीक्षा सुबह दस बजे से शुरू हुई। इसके लिए परीक्षार्थी सुबह सात बजे से ही परीक्षा केंद्रों के आस पास जुटने शुरू हो गए थे। पुलिस कर्मी और परीक्षा में ड्यूटी करने वाले कर्मचारी भी समय से पहले ही पहुंच चुके थे।
सिपाही के साथ दरोगा गेट पर रहे मुस्तैद
हर सेंटर पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कराई गई थी। प्रत्येक सेंटर पर एक इंस्पेक्टर, दो दरोगा, तीन सिपाही, एक महिला सिपाही की तैनाती की गई थी। एक दरोगा और एक सिपाही सीसीटीवी कैमरों के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम में बैठकर निगरानी करते रहे तो इंस्पेक्टर और एक सिपाही कक्ष में तैनात रहे। इनके अलावा एक सिपाही और एक महिला सिपाही के साथ दरोगा गेट पर मुस्तैद रहे और हर गतिविधि पर नजर बनाए रखे थे। इसके अलावा सभी सीओ और थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण पर रहे और संदिग्ध देखने वाले लोगों से टोकाटाकी करते रहे।
केंद्रों पर लगाए गए जैमर
एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि पहली पाली में 25176 अभ्यर्थी में से 898 से परीक्षा नहीं दी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा में 978 अभ्यर्थी ने परीक्षा छोड़ दी। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी को गेट पर बायो मैट्रिक के पास ही एंट्री दी गई थी। इस दौरान सभी केंद्रों पर जैमर लगाए गए थे। जिससे कोई मोबाइल या डिवाइस सक्रिय न रह सके। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर इंस्पेक्टर, दरोगा, चार सिपाही तैनात किए गए थे। अभ्यर्थी के लिए पेन, आईडी और प्रवेश पत्र ही ले जाना दिया गया बाकी सभी सामान गेट पर ही रुकवा दिया गया था।

Hindi News / Moradabad / UP Police Constable Exam 2024: मुरादाबाद में पकड़ा गया बिहार का सॉल्वर, एक छोटी सी गलती ने पहुंचाया जेल

ट्रेंडिंग वीडियो