scriptयहां वाॅट्सएेप से हो रही थी एेसी चीज की होम डिलीवरी, महिलाएं खुद युवकों को डलवाती थी लत | smuggler sent smack via whatsapp and home delivery in moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

यहां वाॅट्सएेप से हो रही थी एेसी चीज की होम डिलीवरी, महिलाएं खुद युवकों को डलवाती थी लत

मुरादाबाद पुलिस कर्इ सप्लायर को कर चुकी है गिरफ्तार

मुरादाबादJun 19, 2018 / 03:11 pm

Nitin Sharma

DEMO PIC

यहां वाॅट्सएेप से हो रही थी एेसी चीज की होम डिलीवरी, महिलाएं खुद छात्रों को डलवाती थी लत

मुरादाबाद।आप ने अब तक वाॅट्सएेप को चैटिंग या वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल किया होगा।लेकिन उत्तर प्रदेश के पश्चिम हिस्से में स्थित मुरादाबाद में एक गैंग वाॅट्सएेप से छात्रों आैर युवकों को एेसी चीजों की होम डिलीवरी करता था।जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे।इतना ही नहीं इसकी डिलीवरी से लेकर छात्रों को इसकी लत डलवाने की जिम्मेदारी गैंग में शामिल महिलाएं निभाती हैं।वहीं एेसे ही एक मामले में पुलिस ने समाज कल्याण विभाग में तैनात चपरासी को गिरफ्तार भी किया है।

यह भी पढ़ें

अब इस करोड़पति के बेटे के खिलाफ जारी हुआ गैरजमानती वाॅरंट

आॅन ड्यूटी ये काम करता था चपरासी

शहर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने सोमवार को समाज कल्याण विभाग में तैनात चपरासी को 10 लाख रुपये की कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ये आसपास व अन्य इलाकों में स्मैक और चरस की सप्लाई करता था।पुलिस ने आरोपी को समाज कल्याण दफ्तर के पास से ही पी ए सी तिराहे से रंगे हाथ पकड़ा है।उस समय आरोपी आॅन ड्यूटी था।साथ ही उस वक्त स्मैक की कहीं सप्लाई देने जा रहा था।पुलिस ने जाल बिछाकर यहां से समाज कल्याण विभाग में तैनात चपरासी ज्ञान प्रकाश को 10 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अभी उससे उसके और साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक उसे काफी समय से जानकारी थी और वो इसे ट्रेस कर रही थी। सोमवार को रंगे हाथ पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें

माता के जागरण में जाने के लिए निकला शख्स इस हालत में मिला, देखकर चाैंक गए गांव के लोग

कुछ इस तरह चल रहा है यह पूरा धंधा

जानकारी के अनुसार स्मैक आैर चरस सप्लायरों की गैंग में महिलाएं भी शामिल है।ये महिलाएं पहले काॅलेज से लेकर खाली घूमने वाले छात्रों को चिन्हित करती थी।इसके बाद छात्रों आैर युवकों को स्मैक आैर चरस मुफ्त में देकर उन्हें इनकी आदत डलवाती है।इसमें गिरोह के लोग भी शामिल होते है।इतना ही नहीं बताया जाता है कि जब छात्र इसके आदि हो जाते है।ताे छात्र खुद उनके पास आकर इसकी डिमांड करते है। इसके बाद वह इसी स्मैक आैर चरस को उन्हें मुंह मांगी कीमत पर बेचते है।

पुलिस से बचने के लिए किया जाता है इस एेप का इस्तेमाल

वहीं जानकारी के अनुसार तस्कर पुलिस से बचने के लिए स्मैक आैर चरस जैसी चीजों को चेटिंग आैर वीडियो काॅलिंग के लिए बने वाॅट्सएेप का इस्तेमाल करते है।वह आॅन डिमांड वाॅट्सएेप पर स्मैक आैर चरस की होम डिलीवरी करते है।इसके लिए बाकायदा ग्रुप बनाकर इसको अंजाम दिया जाता है। बता दें कि इससे पहले गाजियाबाद पुलिस ने एेसे ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।जहां वाॅट्सएेप के जरिए गांजे आॅर्डर लेकर डिलीवर किया जा रहा था।पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन अभी भी कुछ तस्कर इसका इस्तेमाल कर रहे है।

Hindi News / Moradabad / यहां वाॅट्सएेप से हो रही थी एेसी चीज की होम डिलीवरी, महिलाएं खुद युवकों को डलवाती थी लत

ट्रेंडिंग वीडियो