scriptदस रुपये के सिक्के को लेकर किशोर की पीट पीट कर हत्या | shopekeeper beaten boy for ten rupee coin | Patrika News
मुरादाबाद

दस रुपये के सिक्के को लेकर किशोर की पीट पीट कर हत्या

दस रूपये के सिक्के नहीं लेने पर दबंग दुकानदार द्वारा किशोर को पीट पीट कर मौत के घात उतारने का मामला सामने आया है।

मुरादाबादApr 24, 2018 / 09:15 am

jai prakash

moradabad
मुरादाबाद: जनपद संभल में दस रूपये के सिक्के नहीं लेने पर दबंग दुकानदार द्वारा किशोर को पीट पीट कर मौत के घात उतारने का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ संभल ओमकार सिंह ने बताया कि पहले दुकानदार के खिलाफ परिजनों ने बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया था,लेकिन बच्चे की मौत हो गयी है। इसलिए मामला हत्या में तरमीम कर जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के चढ़रौया गांव की है। यहां रहने वाले पप्पू का पन्द्रह वर्षीय पुत्र सोनू पड़ोस के दुकानदार सुनील से सामान लेने गया था। सामन दस रूपए का हुआ था। जिस पर आरोपी दुकानदार सुनील ने वापस नब्बे रुपये दस दस के सिक्के के रूप में किये। सोनू ने इतने सिक्के लेने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर उसकी और दुकानदार में बहस हो गयी। दुकानदार ने अपने परिजनों की मदद से सोनू को दुकान में बंधक बना लिया और जमकर पीटा। उसकी चीखपुकार सुन आस पड़ोसियों ने उसे जैसे तैसे बचाया। और उसे परिवार परिवार वालों के सुपर्द किया। मारपीट में एक डंडा उसके सिर पर लगा गया था। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी।
गाजियाबाद: ऑटो पर गिरा निर्माणाधीन मेट्रो का गार्डर, सात लोग घायल-देखें वीडियो

इस शहर में जंगली कुत्तों का आतंक, अब तक तीन लोगों की हुई मौत, लोगों में दहशत-देखें वीडियो


परिजन उसे पहले रामपुर के अस्प्ताल ले गए जहां से उसे मुरादाबाद रेफर किया गया,लेकिन हालत में सुधार न होने की वजह से उसे परिजनों ने प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन सोमवार शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। उधर पुलिस ने पहले मारपीट में दर्ज मामले को हत्या के मामले में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
यह भी देखें पीएम की फोटो से छेड़छाड़ पड़ी महंगी

उधर गांव वाले भी हैरान हैं कि महज दस रुपये के लिए दुकानदार ने एक बच्चे की जान ले ली। यहां बता दें कि पिछले काफी समय से ये अफवाह उड़ रही है कि दस के सिक्के नकली चल रहे हैं बाजार में,इसलिए कई लोग इसे नहीं लेते हैं। जिस कारण इससे पहले भी कई जगह विवाद की सूचना आ चुकी है। जबकि आरबीआई दस के सिक्कों को लेकर स्पष्ट कर चुका है कि सभी सिक्के मान्य हैं। लेकिन कुछ लोग फिर भी अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रहें,जिसकी भेंट आज एक किशोर चढ़ गया।

Hindi News / Moradabad / दस रुपये के सिक्के को लेकर किशोर की पीट पीट कर हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो