यह भी पढ़ेंं: सहारनपुर महोत्सव में अचानक इतनी तेज चलने लगा झूला, जानिए फिर क्या हुआ उसके बाद थाने मेंं दर्ज कराई रिपोर्ट मायके आई महिला ने सोमवार रात को आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने बताया कि उसका मायका मुरादाबाद का है। वह जनवरी में मां की तबीयत बिगड़ने पर उनकी देखभाल के लिए बच्चों के साथ यहां आई थींं। मां की हालत में सुधार आने के दौरान वह बच्चों को लेकर वापस ससुराल चली गई थी।
यह भी पढ़ेंं: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नाराज हुए ये विधायक, अब करेंगे ऐसा काम कि खड़ी होगी बड़ी मुश्किल पहली कक्षा में पढ़ती है मासूम महिला ने बताया कि उनकी बेटी पहली कक्षा की छात्रा है। उसके स्कूल की छुट्टियां पड़ींं तो उससे नानी के घर चलने के लिए कहा गया। इस पर बच्ची ने मना कर दिया। बच्ची कहने लगी कि वह नानी के घर नहीं बुआ के घर जाएगी। वह डरी हुई दिखाई दी तो मां ने उससे नानी के घर न जाने की वजह पूछी। बच्ची मां से लिपट कर रोने लगी और बताया कि जनवरी में नानी के पास गई थी तो बच्चाें के साथ खेलने के लिए आशीष मामा के घर गई थी। आरोप है कि आशीष उसे मकान की तीसरी मंजिल पर ले गया और उसके साथ गलत हरकत की। बच्ची ने शोर मचाया तो उसे जान से मारने की धमकी दी। साथ ही उसे डराया और धमकाया भी।
यह भी पढ़ेंं: अब इस करोड़पति के बेटे के खिलाफ जारी हुआ गैरजमानती वारंट सदमे में है बच्ची महिला ने बताया कि वह अब बेटी को लेकर मायके आ गई हैं। उन्होंने सोमवार रात को सिविल लाइन थाने में शिकायत की है। एसएचओ सिविल लाइन अजीत सिंह ने बताया कि आरोपी आशीष के खिलाफ छेड़खानी और पाक्सो एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की गई है। फिलहाल अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। उधर, घटना के बाद से पीड़िता और उसका परिवार बेहद सदमे में है।