scriptSawan 2018 : रिजवान मियां पेश करेंगे हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल, प्रशासन के सामने रखी बड़ी शर्त | sawan ka mahina rampur rizwan miyan will bring kanwar | Patrika News
मुरादाबाद

Sawan 2018 : रिजवान मियां पेश करेंगे हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल, प्रशासन के सामने रखी बड़ी शर्त

रिजवान मियां ने एक बयान देकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं गर्म कर दी हैं।

मुरादाबादJul 28, 2018 / 03:30 pm

Rahul Chauhan

rizwan

Sawan 2018 : रिजवान मियां पेश करेंगे हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल, प्रशासन के सामने रखी बड़ी शर्त

रामपुर। अभी हिंदुस्तान की पार्लियामेंट में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गले लगने और आंख मारने वाला वाक्या अभी ठीक से शांत नहीं हुआ कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश संगठन मंत्री रिजवान मियां ने एक बयान देकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं गर्म कर दी हैं।
यह भी देखें : कलयुग में दादा-दादी के लिए पोता बना श्रवण कुमार

दरअसल, कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश संगठन मंत्री रिजवान हुसैन मियां ने मीडिया से मुखातिब होकर कहा है कि इन दिनों मैं देख रहा हूं कि पूरे हिंदुस्तान मे छोटी-मोटी कुछ ताकतों ने हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे के बीच गलत भावनाएं पैदा कर दी हैं। जिन्हें मिटाने के लिए वह आगामी 14 अगस्त को सावन के इस पवित्र माह में भगवान भोले नाथ के मंदिर में जल चढ़ाएंगे। रिजवान ने साफ-साफ कहा है कि वह 14 तारीख को गढ़मुक्तेश्वर से भगवान भोलेनाथ की कांवड़ लाएंगे। इस कांवड में की आगे वाली जल की टोकरी पर राम लिखूंगा और पीछे रहीम।
यह भी पढ़ें

इंद्रदेव ने खोल दी कांवड़ मार्ग तैयार कराने वाले अफसरों की पोल

उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में सरकार किसकी है, क्या माहौल है यह बात भी किसी से छुपी नहीं है। कितना भेदभाव हो रहा है। मैं एक मुस्लमान हूं, इसलिए अपनी सुरक्षा वास्ते मैंने यूपी गवर्नर को एक पत्र लिखा है। जिसमें मैंने सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। अगर कांवड़ लाते समय मुझे कुछ हुआ तो उसकी जिम्मेदारी रामपुर जिला प्रशासन की होगी। रिजवान ने कहा कि मेरा परिवार मुझसे है, ना की मैं परिवार से। जहां तक धर्म का सवाल है तो मैं हिंदू-मुस्लिम एकता भाईचारे के लिए दूसरे धर्म और लोगों का सम्मान करता हूं।
यह भी पढ़ें

इन 5 पत्तों को शिवलिंग पर अर्पित करने से भगवान शिव होंगे प्रसन्न, दूर हो जाएंगे सभी कष्ट

बता दें कि रिजवान हुसैन मियां रामपुर जिले कि नगर विधानसभा 37 से हैं। जिसके विधायक पूर्व मंत्री आजम खान हैं। उन्होंने यह तय किया है कि वह 14 अगस्त को हर हाल में गढ़मुक्तेश्वर से कांवड़ लाकर रामपुर के शिवमंदिर में जल चढ़ाएंगे।

Hindi News / Moradabad / Sawan 2018 : रिजवान मियां पेश करेंगे हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल, प्रशासन के सामने रखी बड़ी शर्त

ट्रेंडिंग वीडियो