इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आजम खान ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला और देश के ताजा हलात पर कहा, क्या देश ऐसे ही चलेगा। वहीं, गुजरात से उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को मार-मारकर निकाले जाने पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि गुजरात में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की इज्जत खतरे में हैं। उनकी जान, उनका माल सब खतरे में हैं। उन्हें भागने तक के लिए रास्ता नहीं दिया जा रहा है। वहीं, इस मामले में हुई गिरफ्तारी को उन्होंने नौटंकी करार दिया। उन्होंने कहा कि यह सब छलाबा है। गुजरात के बाद अब अगली बारी महाराष्ट्र की है। देश में अब उन्हीं लोगों को रहने दिया जाएगा, जिनके पास आरएसएस का जीवन सर्टिफिकेट मिलेगा।
इस मौके पर आज़म खान ने जिला प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि 30 अक्टूबर तक रुके हुए पुल और बैराज का निर्माण प्रशासन शुरू नहीं कराता है तो एक बार फिर अनोखा प्रदर्शन करने की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि प्रशासन के पास सिर्फ और सिर्फ 22 दिन बचे हैं। ऐसे में देखना यही दिलचस्प होगा कि आजम खान के इस प्रदर्शन के बाद क्या प्रशासन पुल और बैराज बनाने का काम शुरू करवाता है या फिर आज़म खान को फिर से प्रदर्शन की जरूरत पड़ेगी।