सपा नेता आज़म खान ने प्रदेश में जारी अपराधिक घटनाओं को दलितों और पिछड़ों के खिलाफ सुनियोजित साजिश बताते हुए कहा कि इस वक्त सूबे में उन लोगों की हत्या की जा रही है, जो उस वर्ग से आते हैं, जिन्हें बीजेपी तेजाब में जला देना चाहती है। उनके एतबार से बहुत अच्छा हो रहा है। अगर यहां के कमजोर दलित और पिछडे मारे जाते हैं तो भाजपा को बड़ा फायदा होता है। दरअसल, ये भाजपा बाले देश का संविधान बदलना चाहते हैं।
रामपुर में बीती रात एक युवक की कथित रूप से पुरानी रंजिश में हत्या के बाद मृतकके परिवार से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे आजम खान ने ये बात कही। शहर में 7 दिनों के भीतर हुई दो हत्त्याओं को लेकर सपा नेता आज़म खान ने बीजेपी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। अकेले रामपुर में 7 दिन के भीतर 2 लोगों की हत्या की जा चुकी है। इसके बाद उन्होंने सूबे की सत्ता पर काबिज भाजपा पर करारा हमला करते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी नहीं चाहती है कि प्रदेश में दलित और पिछड़े शांति से रह पाएं। भाजपा इन लोगों का सफाया करना चाहती है। वहीं, प्रदेश की बिगड़ती गानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के क्राइम ग्राफ किसी से छुपा नही है। संभल से लेकर राजधानी लखनऊ तक क्राइम कहां तक पहुंचा है, यह बात जग जाहिर है।
दरअसल, बीती रात एक युवक की रामपुर में हत्या कर दी गई थी। उससे पहले भी शहर में एक हत्त्या हुई है। इस घटना के बाद से सुबह से ही तीन थानों की पुलिस वहां डेरा जमाए हुई है। हर कोई मृतक के परिवार को हिम्मत देने के लिए यहां आकर ईश्वर से प्रार्थना कर रहा है ईश्वर इनके परिवार को हिम्मत दे। लेकिन, इलाके के सांसद अस्पताल आने के बाद भी पीड़ित परिवार से मिलने की जहमत नहीं उठाई। वे यहां आएऔर सरकार की योजना के लोकार्पण में लग गए। खास बात ये है कि जिस वक्त रामपुर सांसद सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सं संबंधित स्वास्थ सेवा का लोकार्पण कर रहे थे। इस वक्त पूरा शहर और तीनों कोतवाली के सीओ भारी पुलिस बल और पीएसी के साथ रात में हुई हत्त्या के के बाद पीएम करवाने में लगे थे। यानी उस वक्त पूरे हॉस्पिटल को ही स्थानिय प्रशासन ने छावनी में तब्दील कर दिया था।