scriptRailway News: यूपी में कई ट्रेनों का रूट बदला, 26 तक रास्ते में रुकेंगी 22 ट्रेनें, यात्रियों को होगी परेशानी | Route of many trains changed in UP | Patrika News
मुरादाबाद

Railway News: यूपी में कई ट्रेनों का रूट बदला, 26 तक रास्ते में रुकेंगी 22 ट्रेनें, यात्रियों को होगी परेशानी

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद से बरेली के बीच लूप लाइन का काम 22 जून से शुरू हो रहा है। इसके चलते कई ट्रेनों का रूट बदला गया है।

मुरादाबादJun 22, 2024 / 01:23 pm

Mohd Danish

Railway News Today: रेलवे ने मुरादाबाद-बरेली के बीच दुगनपुर में लूप लाइन विस्तार के लिए ब्लॉक लिया है। 22 जून से नॉन इंटरलॉकिग और रेल यात्रियों की दुश्वारियां शुरू हो रही हैं। मुरादाबाद से गुजरने वाली (15909-10) अवध-असम एक्सप्रेस, (12369) कुंभ एक्सप्रेस, (12204) अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस को रामपुर के बदले चंदौसी होकर चलाया जाएगा।
22 जून से 26 जून तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। इसके अलावा अलग अलग तारीख में नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, (15211-12) जननायक एक्सप्रेस, (12204-03) अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस, (13257-58) जनसाधारण एक्सप्रेस, दिल्ली-दरभंगा, आनंदविहार-अयोध्या कैंट, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहटी स्पेशल एक्सप्रेस देरी से चलेंगी।
इसके अलावा (15127-28) काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, कोलकाता-नंगडैम एक्सप्रेस, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को रास्ते में कुछ देर रोककर चलाया जाएगा। 22 जून से होने वाले इस कार्य का असर शुक्रवार को भी दिखाई दिया।
मुरादाबाद-लखनऊ के बीच कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। (22545) लखनऊ-देहरादून वंदे भारत को दो घंटे देरी से चलाया गया। बरेली से चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस, आला हजरत एक्सप्रेस दो घंटे देरी से मुरादाबाद पहुंचीं।

Hindi News / Moradabad / Railway News: यूपी में कई ट्रेनों का रूट बदला, 26 तक रास्ते में रुकेंगी 22 ट्रेनें, यात्रियों को होगी परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो