यूपी से विदा हुआ मानसून, इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, निकाल लें गर्म कपड़े
वीआईपी रोड का बुरा हाल
सबसे ज्यादा बुरा हाल है शहर के अंदर वीआईपी सड़कों है, जी हां जिला मुख्यालय को जाने वाली एकमात्र सडक पूरी तरह उखड़ी पड़ी है। जिस पर करीब दो दो फीट गड्ढे हो गए हैं। ये हाल इस सडक का तब है जब इसी सड़क पर राज्य मंत्री भूपेन्द्र चौधरी का घर है और डीएम व कमिशनर कार्यालय भी इस रोड पर है। यही नहीं जिला अस्पताल और शहर के तमाम स्कूल भी इसी इलाके में होने के चलते वाहनों का दबाब भी महिला थाने के सामने से पीली कोठी और आंबेडकर पार्क के सहारे कचहरी जाने पर है। लेकिन बारिश ख़तम होने के बाद भी न नगर निगम और न अभी तक पीडब्लूडी को इन गड्ढों की याद आई है।
जल्द दुरुस्त करने का दावा
इसके साथ ही शहर को तहसीलों से जोड़ने वाले सभी मार्ग भी खस्ताहाल हो चले हैं। ठाकुरद्वारा, नैनीताल हाइवे भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। सबसे ज्यादा हादसे भी इसी रोड पर होते हैं। वहीँ इस मामले में पीडब्लूडी के अधीक्षण अभियंता देवेश तिवारी ने जल्द सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के दावा किया है। उनके मुताबिक टेंडर हो गए हैं जल्द ही सभी सड़कों पर काम शुरू हो जायेगा।