scriptयोगी सरकार में गड्ढा मुक्त सड़कों दावा फेल, यहां तो मंत्री के घर के आगे की सड़क खस्ताहाल | Roads are very poor condition in this city no pach work start | Patrika News
मुरादाबाद

योगी सरकार में गड्ढा मुक्त सड़कों दावा फेल, यहां तो मंत्री के घर के आगे की सड़क खस्ताहाल

सबसे ज्यादा बुरा हाल है शहर के अंदर वीआईपी सड़कों है, जी हां जिला मुख्यालय को जाने वाली एकमात्र सडक पूरी तरह उखड़ी पड़ी है।

मुरादाबादOct 04, 2018 / 11:10 am

jai prakash

moradabad

योगी सरकार में गड्ढा मुक्त सड़कों दावा फेल, यहां तो मंत्री के घर के आगे की सड़क खस्ताहाल

मुरादाबाद: मानसून की शुरुआत के साथ ही जनपद में सभी हाइवे के साथ शहर के अंदर और सम्पर्क मार्गों की हालत बेहद जर्जर हो गयी थी। जिसको लेकर इन हाइवे पर सड़क हादसे भी हुए,जिस पर योगी सरकार की प्रदेश की गड्ढा मुक्त सड़कों को करने का किया दावा फेल नजर आया। अभी भी हाल ये है कि हाइवे पर चलना दूभर हो रहा है। एन एच 24 के साथ हरिद्वार स्टेट हाइवे में भी बड़े बड़े गड्ढे हैं। कुछ यही हाल पीडब्लूडी की सड़कों का भी है। यहां भी सड़क कम गड्डे ज्यादा हैं। सबसे ज्यादा बुरा हाल इन दिनों दिल्ली रोड का है यहां पाकबाड़ा हाइवे बेहद खस्ताहाल में पहुंच गया हैं।

यूपी से विदा हुआ मानसून, इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, निकाल लें गर्म कपड़े

वीआईपी रोड का बुरा हाल

सबसे ज्यादा बुरा हाल है शहर के अंदर वीआईपी सड़कों है, जी हां जिला मुख्यालय को जाने वाली एकमात्र सडक पूरी तरह उखड़ी पड़ी है। जिस पर करीब दो दो फीट गड्ढे हो गए हैं। ये हाल इस सडक का तब है जब इसी सड़क पर राज्य मंत्री भूपेन्द्र चौधरी का घर है और डीएम व कमिशनर कार्यालय भी इस रोड पर है। यही नहीं जिला अस्पताल और शहर के तमाम स्कूल भी इसी इलाके में होने के चलते वाहनों का दबाब भी महिला थाने के सामने से पीली कोठी और आंबेडकर पार्क के सहारे कचहरी जाने पर है। लेकिन बारिश ख़तम होने के बाद भी न नगर निगम और न अभी तक पीडब्लूडी को इन गड्ढों की याद आई है।

विवेक तिवारी हत्‍याकांड: आरोपी के समर्थन में सीएम के नाम अराजपत्रित पुलिस वेलफेयर एसोशिएसन का लेटर वायरल, कर दिया बड़ा ऐलान

जल्द दुरुस्त करने का दावा

इसके साथ ही शहर को तहसीलों से जोड़ने वाले सभी मार्ग भी खस्ताहाल हो चले हैं। ठाकुरद्वारा, नैनीताल हाइवे भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। सबसे ज्यादा हादसे भी इसी रोड पर होते हैं। वहीँ इस मामले में पीडब्लूडी के अधीक्षण अभियंता देवेश तिवारी ने जल्द सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के दावा किया है। उनके मुताबिक टेंडर हो गए हैं जल्द ही सभी सड़कों पर काम शुरू हो जायेगा।

Hindi News / Moradabad / योगी सरकार में गड्ढा मुक्त सड़कों दावा फेल, यहां तो मंत्री के घर के आगे की सड़क खस्ताहाल

ट्रेंडिंग वीडियो