scriptयोगी सरकार में भी तूती बोलती है इस सपा नेता की, सीओ ने भी सबके सामने जोड़े हाथ-देखें वीडियो | Rampur Police CO City Polite To SP Leader Azam Relatives | Patrika News
मुरादाबाद

योगी सरकार में भी तूती बोलती है इस सपा नेता की, सीओ ने भी सबके सामने जोड़े हाथ-देखें वीडियो

रामपुर में सीओ सिटी नगर पालिका अध्‍यक्ष और उनके पति के सामने गिड़गिड़ाते दिखे

मुरादाबादOct 04, 2018 / 11:14 am

sharad asthana

Rampur police

योगी सरकार में भी तूती बोलती है इस सपा नेता की, सीओ ने भी सबके सामने जोड़े हाथ-देखें वीडियो

रामपुर। उत्तर प्रदेश में भले ही योगी आदित्यनाथ की सरकार है, लेकिन रामपुर में आज भी आजम खान का सिक्‍का चलता है। बुधवार को एक मामले में यहां के सीओ सिटी नगर पालिका अध्‍यक्ष के पति के सामने गिड़गिड़ाते दिखे। इसके बावजूद नगर पालिका अध्‍यक्षा और उनके पति अपनी बात पर अड़े रहे। नगर पालिका अध्‍यक्षा और उनके पति आजम खान के रिश्‍तेदार हैं।
देखें वीडियो: पत्रिका स्पेशल:इस शहर के सीओ सिटी ने नगर पालिका अध्यक्ष के सामने क्यों गिड़गिड़ा…

नगर पालिका ने बनाया है स्‍वागत गेट

दरअसल, सपा सरकार में नगर पालिका ने एक स्वागत गेट बनाया था। इसका लोकार्पण सपा के दिग्‍गज नेता व पूर्व मंत्री आजम खान ने किया था। उस गेट का नाम बी अम्मा गेट नगर पालिका की कैबिनेट में पास हुआ था। इसके तहत बुधवार को नगर पालिका उस गेट को लगा रही थी कि अचानक सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम भारी पुलिसफोर्स लेकर वहां पहुंच गए। प्रश्‍ाासन ने उन्हें बी अम्मा नाम का लोगो लगाने से मना कर दिया। इसके बाद नगर पालिका के कर्मचारियों ने नगर पालिका अध्यक्षा फातिमा बी और उनके पति अजहर खान को सूचना दे दी।
देखें वीडियो: रामपुर सीओ पर भड़के आजम खान, सुनाई खरी-खोटी

गेट पर लिखा जा रहा था बी अम्‍मा का नाम

इसकी जानकारी मिलते ही अजहर खान अपनी पत्नी नगर पालिका अद्यक्षा को लेकर मौके पर पहुंच गए। वहां पर उन्होंने बी अम्मा का नाम लगवाना शुरू कर दिया। इसकी भनक लगते ही एसडीएम व सीओ सिटी सिविल लाइंस थाना प्रभारी को लेकर वहां पहुंच गए। वहां सीओ सिटी ने काफी देर तक नगर पालिका अद्यक्षा और उनके पति से एक-दो दिन तक नाम को न लगवाने की गुजारिश की लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष और उनके पति अड़े रहे। इस दौरान सीओ सिटी हाथ जोड़ते भी दिखे।
यह भी पढ़ें

मदरसे में छात्र के साथ बेरहम हुआ मुफ्ती, परिजनों का हंगामा लेकिन मदरसे ने नहीं सुनी बात

अधिकारी नहीं दिखा पाए आदेश

इस बीच नगर पालिका अध्यक्ष ने सीओ सिटी से पूछा कि आपके पास किसका आदेश है। अगर आदेश है तो हमें दिखाएं। इस पर प्रशासन ने ना तो उनके सवाल का जवाब दिया और ना ही उन्हें कोई आदेश दिखाया। हां, उन्‍होंने इतना जरूर कहा कि उन्‍हें कुछ इनपुट्स मिले हैं कि बी अम्मा का नाम लगाने से शहर के बाशिंदों को दिक्‍कत हो सकती है। इसके बवाजूद नगर पालिका अध्यक्षा सवा घंटे तक कुर्सी डालें वहां नाम लगने तक बैठी रहीं। इस मामले में जब सीेओ ओपी आर्या से बात की गई तो उन्‍होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

Hindi News / Moradabad / योगी सरकार में भी तूती बोलती है इस सपा नेता की, सीओ ने भी सबके सामने जोड़े हाथ-देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो