scriptRaksha Bandhan 2023: सीएम योगी आदित्यनाथ का बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा, दो दिन करेंगी फ्री सफर | Raksha Bandhan 2023 CM Yogi Adityanaths Rakshabandhan gift to sisters | Patrika News
मुरादाबाद

Raksha Bandhan 2023: सीएम योगी आदित्यनाथ का बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा, दो दिन करेंगी फ्री सफर

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर पहले 30 अगस्त को निशुल्क यात्रा का शासन स्तर से आदेश जारी किया गया था। लेकिन 30 और 31 अगस्त को दोनों दिन रक्षाबंधन होने के कारण प्रदेश के प्रमुख सचिव की ओर से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के निदेशक को पत्र जारी कर निर्देश दिए गए हैं। निर्देश के अनुसार अब एक नहीं बल्कि दो दिन बहनों के लिए परिवहन निगम मुफ्त यात्रा कराएगा।

मुरादाबादAug 29, 2023 / 11:21 am

Mohd Danish

Raksha Bandhan 2023: सीएम योगी आदित्यनाथ का रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा

Raksha Bandhan 2023: सीएम योगी आदित्यनाथ का रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन के मौके पर अब उत्तर प्रदेश की महिलाओं को सरकार और विभाग की ओर से तोहफा मिला है। जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए बसों में सफर फ्री कर दिया है। वहीं, अब संभल में एक की जगह दो दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधने बस से बिना किसी किराए के जा सकती हैं। मुफ्त में दो दिन तक यूपी रोडबेज की बसों में सफर करने की सुविधा महिलाओं को रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए मिली है।
अब एक नहीं बल्कि दो दिन बहनों के लिए परिवहन निगम मुफ्त यात्रा कराएगा। रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर पहले 30 अगस्त को निशुल्क यात्रा का शासन की स्तर से आदेश जारी किया गया था, लेकिन 30 व 31 अगस्त को दोनों दिन रक्षाबंधन होने के कारण प्रदेश के प्रमुख सचिव की ओर से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के निदेशक को पत्र जारी कर यह निर्देश दिए गए हैं।
29 से 31 अगस्त की रात फ्री सफर
जानकारी देते हुए स्थानीय रोडवेज बस स्टैंड प्रभारी अनिल मिश्रा ने बताया कि नए आदेशों के अनुसार अब 29 अगस्त की मध्यरात्रि से 31 अगस्त की मध्यरात्रि तक रोडवेज महिलाओं के लिए फ्री यात्रा सुविधा प्रदान करेगा। पहले शासन स्तर से 25 अगस्त को जारी आदेश में केवल 30 अगस्त को ही फ्री यात्रा की सुविधा प्रदान करने के आदेश दिए गए थे।

Hindi News / Moradabad / Raksha Bandhan 2023: सीएम योगी आदित्यनाथ का बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा, दो दिन करेंगी फ्री सफर

ट्रेंडिंग वीडियो