scriptAdhaar Card: अब डकिये को घर बुलाकर बनवाइये बच्चों का आधार कार्ड, फीस सिर्फ 50 रुपये | Postman will Make Aadhaar Card Update and Link Mobile Number at home | Patrika News
मुरादाबाद

Adhaar Card: अब डकिये को घर बुलाकर बनवाइये बच्चों का आधार कार्ड, फीस सिर्फ 50 रुपये

Adhaar Card: डाकिये घर जाकर आधार कार्ड बनाएंगे, अपडेट करेंगे और आधार कार्ड से मोबाइल नंबर भी लिंक और अपडेट करेंगे। इसके लिये 50 रुपये शुल्क देना होगा।

मुरादाबादJun 17, 2021 / 11:04 am

रफतउद्दीन फरीद

postman make adhaar card

डाकिया बनाएगा आधार कार्ड

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मुरादाबाद. Adhaar Card: बड़ों के साथ ही बच्चों का आधार कार्ड बनवाना भी उतना ही जरूरी है। स्कूल एडमिशन से लेकर और सारे कामों में भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। पर अब बच्चों का आधार कार्ड (Child Adhaar Card) बनवाना बेहद आसान हो गया है। डाक विभाग की मदद से घर बैठे ही बच्चों का आधार कार्ड बनवाया जा सकता है। इसके लिये सिर्फ एक फोन घुमाना होगा और डाकिया (Postman) आपके घर आकर आधार कार्ड बना देगा। आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने का काम भी डाकिया के जरिये ही हो जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल में भी यह सेवा शुरु हो गई है। अभी फिलहाल मंडल के 75 ब्रांच पोस्ट ऑफिस में ही यह सेवा शुरू की गई है, जल्द ही सभी डाकघरों से इस सेवा का लाभ लिया जा सकेगा।

इसे भी पढ़ें- Pan Card Adhar Card Link करें घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में, सबसे आसान तरीका


आधार कार्ड बनाने के लिये डाक विभाग डाकियों को हाईटेक स्मार्ट फोन दे रहा है। इसमें खास साॅफटवेयर ऐप की मदद से आधार कार्ड बनाने, अपडेट करने और मोबाइल नंबर लिंक करने जैसे सारे काम किये जा सकते हैं। इसके लिये डाकियों को बाकायदा इस बात की ट्रेनिंग दी जाती है कि आधार कार्ड कैसे बनाना, अपडेट करना है और आधार से मोबाइल नंबर लिंक कैसे करना है। प्रशिक्षित डाकिये घर-घर जाकर आधार कार्ड बनाते हैं।

इसे भी पढ़ें- PVC Aadhaar Card के लिए मोबाइल नंबर नहीं है जरूरी, ऐसे मिनटों में हो जाएगा तैयार

 

हालांकि मुरादाबाद मंडल में कुल 405 ब्रांच पोस्ट ऑफिस और 80 सब ब्रांच पोस्ट ऑफिस हैं। पर फिलहाल आधार कार्ड बनाने की यह सुविधा मंडल के 75 ब्रांच ऑफिसेस में ही शुरू की गई है। मुरादाबाद में 25, रामपुर में 20 और अमरोहा में 30 डाकिये प्रशिक्षित किये जा चुके हैं, ये घर-घर जाकर आधार कार्ड बनाने के लिये तैयार हैं। मुरादाबाद मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक वीर सिंह ने मीडिया से बताया है कि जल्द ही मुरादाबाद के सभी डाकघरों में यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी। डाकिये घर-घर जाकर पांच साल के बच्चों का आधार कार्ड बनाएंगे। आधार कार्ड निशुल्क बनाया जाएगा, जबकि मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिये 50 रुपये शुल्क लगेगा।

Hindi News / Moradabad / Adhaar Card: अब डकिये को घर बुलाकर बनवाइये बच्चों का आधार कार्ड, फीस सिर्फ 50 रुपये

ट्रेंडिंग वीडियो