इसे भी पढ़ें- Pan Card Adhar Card Link करें घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में, सबसे आसान तरीका
आधार कार्ड बनाने के लिये डाक विभाग डाकियों को हाईटेक स्मार्ट फोन दे रहा है। इसमें खास साॅफटवेयर ऐप की मदद से आधार कार्ड बनाने, अपडेट करने और मोबाइल नंबर लिंक करने जैसे सारे काम किये जा सकते हैं। इसके लिये डाकियों को बाकायदा इस बात की ट्रेनिंग दी जाती है कि आधार कार्ड कैसे बनाना, अपडेट करना है और आधार से मोबाइल नंबर लिंक कैसे करना है। प्रशिक्षित डाकिये घर-घर जाकर आधार कार्ड बनाते हैं।
इसे भी पढ़ें- PVC Aadhaar Card के लिए मोबाइल नंबर नहीं है जरूरी, ऐसे मिनटों में हो जाएगा तैयार
हालांकि मुरादाबाद मंडल में कुल 405 ब्रांच पोस्ट ऑफिस और 80 सब ब्रांच पोस्ट ऑफिस हैं। पर फिलहाल आधार कार्ड बनाने की यह सुविधा मंडल के 75 ब्रांच ऑफिसेस में ही शुरू की गई है। मुरादाबाद में 25, रामपुर में 20 और अमरोहा में 30 डाकिये प्रशिक्षित किये जा चुके हैं, ये घर-घर जाकर आधार कार्ड बनाने के लिये तैयार हैं। मुरादाबाद मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक वीर सिंह ने मीडिया से बताया है कि जल्द ही मुरादाबाद के सभी डाकघरों में यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी। डाकिये घर-घर जाकर पांच साल के बच्चों का आधार कार्ड बनाएंगे। आधार कार्ड निशुल्क बनाया जाएगा, जबकि मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिये 50 रुपये शुल्क लगेगा।