scriptUP Crime: फ्लैट में युवती संग चार छात्रों के साथ पुलिसकर्मी भी पकड़ा, अब एसएसपी ने दिए जांच के आदेश | Policeman caught along with four students with girl in flat Moradabad UP | Patrika News
मुरादाबाद

UP Crime: फ्लैट में युवती संग चार छात्रों के साथ पुलिसकर्मी भी पकड़ा, अब एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

UP Crime News: यूपी के मुरादाबाद में एक फ्लैट में चार छात्र और एक युवती आपत्तिजनक हालत में मिले थे। इनके साथ पुलिसकर्मी भी था। मौके पर पहुंची पुलिस छात्रों को थाने ले आई। बाद में बिना किसी कानूनी कार्रवाई के चारों छात्रों को छोड़ दिया गया।

मुरादाबादSep 16, 2024 / 07:33 am

Mohd Danish

Policeman caught along with four students with girl in flat Moradabad UP

UP Crime: फ्लैट में युवती संग चार छात्रों के साथ पुलिसकर्मी भी पकड़ा।

UP Crime News Today: एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोयायटी के फ्लैट में छात्रों ने दिल्ली से युवती बुलाई थी। हंगामा होने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो फ्लैट से युवती और चार छात्रों के अलावा एक पुलिसकर्मी भी बाहर निकला था। जिसकी कार सोसायटी परिसर में ही खड़ी थी। कार पर पुलिस लिखा होने के साथ अंदर वर्दी भी टंगी थी।

एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

एसएसपी सतपाल अंतिल ने इस मामले में जांच बैठा दी है। दिल्ली रोड स्थित एक कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहे चार छात्रों ने पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में तीन माह पहले एक फ्लैट किराये पर लिया था। कुछ दिन पहले छात्रों ने एक युवती को फ्लैट में बुलाया था। काफी समय तक युवती और छात्र फ्लैट से बाहर नहीं निकले। इसके बाद सोसायटी के लोग भड़क गए। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फ्लैट का गेट खुलवाया।
यह भी पढ़ें

रेलवे में भी होंगे तबादले, कर्मचारियों को अपने घर के पास काम करने का मिल सकता है मौका

तब एक युवती और छात्र बाहर निकलकर आए। युवती ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली से बुलाई गई है। वह दिल्ली में एक स्पा सेंटर पर नौकरी करती है। पूछताछ के बाद सोसायटी के लोग भी वहीं जुट गए थे। इस दौरान एक पुलिसकर्मी फ्लैट से बाहर आया और उसने पूछताछ करने वाले पुलिसकर्मियों को अपना परिचय पुलिसकर्मी के रूप में दिया था।

अफसरों को नहीं दी जानकारी

इसके बाद पुलिस वाले छात्रों को अपने साथ ले गए, लेकिन फ्लैट से निकला पुलिसकर्मी अपनी कार से चला गया था। पुलिसकर्मियों ने उसे रोका भी नहीं था। मझोला थाने की पुलिस ने न तो छात्रों और न ही फ्लैट से निकले पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई की। पुलिस ने अफसरों को भी इस मामले की जानकारी नहीं दी थी।

जांच के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई

अब एसएसपी सतपाल अंतिल ने इस मामले की जांच बैठा दी है। उन्होंने बताया कि सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर से पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News/ Moradabad / UP Crime: फ्लैट में युवती संग चार छात्रों के साथ पुलिसकर्मी भी पकड़ा, अब एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो