यह भी पढ़ें:- 5 जुलाई 2019 शुक्रवार का मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ व मीन राशि का राशिफल
बकरे के लिए हुआ क़त्ल
एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि पकड़े गए हत्यारोपी का नाम अर्शद अली पुत्र अशरफ अली निवासी रहमतनगर करूला गली नंबर एक है। दो जुलाई को पशु व्यापारी फैजान निवासी मैनाठेर ने रहमतनगर करूला को दो बकरे 55 हजार रुपए में बेचे थे। पांच सौ रुपए मौके पर ही अर्शद ने फैजान को दिए थे। बाकि पैसे लेने के लिए फैजान को घर करूला बुलाया था।
यह भी पढ़ें:- TMC सांसद नुसरत जहां के जगन्नाथ यात्रा में शामिल होने पर उलेमा ने कही ऐसी बात, सुनकर उड़ जाएंगे होश
दिया जहर
पुलिस के मुताबिक घर आने पर ही अर्शद फैजान को कुछ दूरी पर स्थित खंडहरनुमा फैक्ट्री ले गया। वहां पहले से जहर मिली हुई कोल्ड ड्रिंक फैजान को पिला दी। पांच मिनट के भीतर ही फैजान की मौत हो गई। इसके बाद अर्शद ने शव को बोरे में बंद किया। लूना में लादकर कटघर के गोट गांव स्थित निर्माणाधीन दुकान के अंदर फेंक आया।
यह भी पढ़ें:- 50 हेक्टेयर जमीन को कराया गया कब्जामुक्त, भारी पुलिस बल के आगे विरोध
पड़ा ठंडा
हैरान है हर कोई
अर्शद की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग की गई लूना गाड़ी, दो बकरे, कोल्ड ड्रिंक । की बोतल, जहरीला पदार्थ बरामद हो गया। मौत की वजह से हर कोई हैरान है।