पहली पाली में सुबह दस बजे से बारह बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक परीक्षा होगी। एक पाली में 11712 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस तरह पांच दिन में कुल 117120 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा में पुलिस अधीक्षक यातायात और एडीएम सिटी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
परीक्षा केंद्रों में ज्यादातर सरकारी विद्यालय हैं। हिन्दू कालेज, केजीके कालेज, आरएन इंटर कालेज, चित्रगुप्त कालेज समेत अन्य प्रमुख विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हिन्दू कालेज में दो परीक्षा केंद्र हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी ने बैठक कर सभी अफसरों से पारदर्शी व्यवस्था में परीक्षा करवाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी मजिस्ट्रेट लगे हैं परीक्षा में मुस्तैद होकर ड्यूटी करेंगे। सीसीटीवी की निगरानी भी सभी केंद्रों में होगी।
इन तिथियों में पुलिस भर्ती परीक्षा
23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त दो पालियों में होगी परीक्षा
सुबह 10 से 12 बजे पहली पाली दूसरी पाली 2 से शाम 5 बजे तक 11712 परीक्षार्थी एक पाली में परीक्षा देंगे 26 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा