मुरादाबाद

Moradabad News: बाप-बेटी को घर से खींचकर ले गई पुलिस, थाने में लाकर पीटा, SSP से लगाई इंसाफ की गुहार

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस बाप-बेटी को घर से उठाकर ले गई। पुलिस ने दोनों को थाने के अंदर पीटा। इससे युवती की हालत बिगड़ गई। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुरादाबादJan 17, 2025 / 08:44 pm

Mohd Danish

Moradabad News: बाप-बेटी को घर से खींचकर ले गई पुलिस..

Moradabad News Today: एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, मुरादाबाद के थाना गलशहीद इलाके में रहने वाली एक युवती के परिजनों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए इंसाफ की मांग की है। पीड़िता और उसके परिजनों का आरोप है कि सुबह पुलिस उनके घर में घुस आई और उनके साथ मारपीट की।

चोरी करने का है आरोप

जब उन्होंने इसका विरोध किया तो युवती और उसकी बहनों के साथ भी पुलिस ने मारपीट की। बाद में पुलिस पिता और युवती को थाना गलशहीद ले गई और जमकर पिटाई की। पीड़िता का कहना है कि वह काफी गरीब है। उनके पड़ोस के घर चोरी हो गई। पुलिस उनके ऊपर चोरी करने का आरोप लग रही है।
यह भी पढ़ें

कोर्ट से आजम खान को लगा झटका, छजलैट प्रकरण में सपा नेता की अपील खारिज, सजा बरकरार

SSP से लगाई इंसाफ की गुहार

आरोप है कि इससे पहले भी पुलिस उनके एक भाई को झूठे मामले में जेल भेज चुकी है। पीड़िता की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे एसएसपी ऑफिस लेकर पहुंचे। जहां से पुलिस ने पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी जांच के बाद ही पूरी जानकारी देने की बात कर रहे हैं।

Hindi News / Moradabad / Moradabad News: बाप-बेटी को घर से खींचकर ले गई पुलिस, थाने में लाकर पीटा, SSP से लगाई इंसाफ की गुहार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.