लॉकडाउन में सैर करने निकले युवकों को दरोगा ने ऐसे सिखाया सबक, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
बेटे ने पुलिस से मांगी थी मदद
शहर के लोहागढ़ निवासी सुरेश चंद्र अग्रवाल के इकलौते नोयडा में रहने वाले पुत्र अनुज ने मुरादाबाद पुलिस की मदद से अपने माता पिता को ख़ुश कर दिया। अनुज ने मुरादाबाद पुलिस को जानकारी दी कि उनके बुज़ुर्ग माता-पिता की 50वीं शादी की सालगिरह है, वो लॉक डाउन के कारण नोएडा से सपरिवार अपने पिता की 50 वीं शादी की सालगिरह पर नहीं आ सकतें हैं। वो यह सालगिरह यादगार मनाना चाहते थे, लेकिन वो मजबूर हैं। ये सब सुनकर मुरादाबाद शहर कोतवाल शक्ति सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सदर व उनके साथ चौकी इंचार्ज मंडी चौक एसआई संदीप कुमार अपने साथ फोर्स तथा महिला कांस्टेबल के साथ फूलों की माला फूल केक लेकर बिना किसी पूर्व सूचना के बुज़ुर्ग दंपति के आवास पर पहुंच गए। सभी ने एक साथ मिलकर सुरेश चंद्र अग्रवाल एवं उनकी पत्नी सुषमा के साथ उनकी 50वीं शादी की सालगिरह को मनाया। जिससे सुरेश चंद्र अग्रवाल एवं उनकी पत्नी सुषमा ने पुलिस टीम के साथ खुशी खुशी अपनी शादी की 50 वी सालगिरह मनाई। इसके बाद अनुज ने भी कॉल कर मुरादाबाद पुलिस को धन्यवाद दिया।