scriptपूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने CAA Protest में दिया था विवादित बयान, अब मामला दर्ज | Police booked ex gorverner aziz qureshi for speech in caa protest | Patrika News
मुरादाबाद

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने CAA Protest में दिया था विवादित बयान, अब मामला दर्ज

Highlights -CAA के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व राज्यपाल -अपने भाषण के दौरान दिया था विवादित बयान -पुलिस ने भाषण के आधार पर दर्ज किया मामला -इससे पहले इमरान प्रतापगढ़ी को भी एक करोड़ से अधिक का नोटिस दिया था

मुरादाबादFeb 26, 2020 / 05:41 pm

jai prakash

aziz_qureshi.jpg

मुरादाबाद: पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। स्थानीय गलशहीद पुलिस ने उनके खिलाफ विवादित बयान देने के आरोप में मामला दर्ज किया है। अजीज कुरैशी इसी महीने की 22 तारीख को ईदगाह मैदान में चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर बयान दिया था। यही नहीं उन्होंने मंच से कहा था कि जो हमारी वफादारी पर सवाल उठाएगा उसके हाथ काटकर फेंक देंगे।

स्वाइन फ्लू के दो मरीज और मिले, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की ये गाइडलाइन

ईदगाह मैदान में चल रहा है प्रदर्शन
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर शहर के ईदगाह मैदान में 29 जनवरी से धरना प्रदर्शन चल रहा है। जिसमें कई सियासी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं। इसी क्रम में पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी भी 22 फरवरी की रात प्रदर्शन में शामिल हुए थे। जहां उन्होंने विवादित बयान के साथ ही इस कानून को गलत ठहराया था।

एक माह पहले Shaheen Bagh में फ्री बिरयानी खाने के लिए घर से भागा था किशोर, हिंसा के बाद वापस आया

इन धाराओं में मामला दर्ज
गलशहीद पुलिस ने बयान के आधार पर पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के खिलाफ धारा 143, 145, 149 और 188 में मामला दर्ज किया है। इसकी पुष्टि एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने की है। वहीँ इससे पहले कांग्रेस नेता और शायर इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ भी प्रशासन ने धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में एक करोड़ से अधिक का नोटिस भेजा था।

Hindi News / Moradabad / पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने CAA Protest में दिया था विवादित बयान, अब मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो