scriptइस गिरोह के शातिर अंदाज से “स्पेशल 26” के अक्षय कुमार भी हो गए फेल | Police arrest criminal gang maked fake officers | Patrika News
मुरादाबाद

इस गिरोह के शातिर अंदाज से “स्पेशल 26” के अक्षय कुमार भी हो गए फेल

खुद को इनकम टैक्स और अन्य जांच एजेंसियों का अधिकारी बताकर कारोबारियों को ठगते थे।सतर्कता से ये गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

मुरादाबादAug 09, 2018 / 09:07 am

jai prakash

moradabad

इस गिरोह के शातिर अंदाज से “स्पेशल 26” के अक्षय कुमार भी हो गए फेल

मुरादाबाद: शहर के कटघर थाना पुलिस ने आज ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो खुद को इनकम टैक्स और अन्य जांच एजेंसियों का अधिकारी बताकर कारोबारियों को ठगते थे। पुलिस को इनकी काफी शिकायतें मिल रहीं थीं। लेकिन एक कारोबारी की सतर्कता से ये गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस गिरोह के तीन सदस्यों को फ़िलहाल गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से महंगी गाड़ी के साथ ही कई विभागों की मोहरें व फर्जी लेटर पैड भी बरामद किये हैं। पुलिस इस गिरोह के मुखिया को तलाश कर रही है।

सावन शिवरात्रि पर कांवड़िए लाए इस तरह गंगाजल, देखें तस्वीरें

ऐसे करते थे ठगी
पुलिस के मुताबिक यह शातिर “स्पेशल 26” फ़िल्म की तर्ज पर कारोबारियों के पास पहुंचते थे और खुद को आयकर विभाग और विजलेंस जांच टीम के अधिकारी बताकर उनके हिसाब में गड़बड़ी होने की जांच की बात कहते थे। इतना ही नहीं अधिकारी बनकर यह सम्बंधित विभाग का नोटिस भी कारोबारियों को पकड़ा देते थे और बकायदा उस नोटिस में विभाग की मुहर भी लगी होती थी।

जलाभिषेक के शुभ मुर्हुत के साथ जानिए भगवान शिव की पूजा विधि

इस तरह आये पकड में
पुलिस को जब इस गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी मिली तो मुखबीर की सूचना पर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए बदमाशों में अमरोहा जनपद का रहने वाला सतीश चौहान और मुरादाबाद जनपद के रहने वाले फरीद और राहिल शामिल है। बदमाशों के इस गिरोह का सरगना मुरादाबाद जनपद के रहने वाला संजीव है जो फरार चल रहा है। लग्जरी गाड़ी में पूरे रौब के साथ चलने वाला यह गिरोह कारोबारियों के अलावा स्कूल-कालेज संचालकों और निजी अस्पताल के मालिकों को भी निशाना बनाते थे। हिसाब में गड़बड़ी बताकर यह नोटिस थमाने के बाद फोन से लगातार दबाव बनाकर रंगदारी वसूल कर रहें थे।

यूपी में भाजपा की जीत हुई मुश्किल, इस जाति की नाराजगी से पार्टी फिर पहुंच जाएगी हाशिए पर


ये काम भी किया इस गिरोग ने

पुलिस को जानकारी मिली है कि जालसाज अब तक कई कारोबारियों और स्कूल संचालकों को शिकार बना चुकें है। पुलिस के मुताबिक नौकरी लगाने के नाम पर भी जालसाज बेरोजगार युवकों को तलाश कर उनसे मोटी रकम वसूलते थे।

शिवरात्रि पर इन मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पहली बार दिखा ऐसा नजारा, देखें तस्वीरें

मास्टर माइंड गिरफ्त से बाहर

पुलिस को गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों के पास से केंद्रीय सतर्कता आयोग के तीन नोटिस,एंटी करप्शन के छह नोटिस, आयकर आयुक्त के दो नोटिस,दो अप्वायमेंट लैटर, नौ मोहरें, एक तमंचा,दो आईफोन बरामद हुए है। पुलिस गिरोह के मास्टर माइंड संजीव को तलाश करने के साथ ही रंगदारी दे चुके कारोबारियों की भी जानकारी जुटा रहीं है। वहीँ जानकारी में ये भी आया है कि पुलिस ने राजनितिक दबाब में गिरोह के सरगना समेत दो नाम इस मुकदमे में से निकाले हैं। सत्ता के रसूख के चलते ही ये गिरोह बड़ी तेजी से फल फूल रहा था।

Hindi News / Moradabad / इस गिरोह के शातिर अंदाज से “स्पेशल 26” के अक्षय कुमार भी हो गए फेल

ट्रेंडिंग वीडियो