scriptUP Police Recruitment Exam: हाथों में बच्चा लिए मुरादाबाद की महिला कांस्टेबल की फोटो वायरल, कहानी सुन करेंगे सलाम | Photo of Moradabad female constable with child in her hands goes viral | Patrika News
मुरादाबाद

UP Police Recruitment Exam: हाथों में बच्चा लिए मुरादाबाद की महिला कांस्टेबल की फोटो वायरल, कहानी सुन करेंगे सलाम

Moradabad News: मुरादाबाद में महिला पुलिसकर्मी के हाथों में डेढ़ साल का मासूम बच्चा है। मासूम बच्चे को गोद में लेकर महिला पुलिसकर्मी पूरी सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी कर रही हैं।

मुरादाबादFeb 18, 2024 / 06:06 pm

Mohd Danish

photo-of-moradabad-female-constable-with-child-in-her-hands-goes-viral.jpg
UP Police Recruitment Exam In Moradabad: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान अलग ही नजारा देखने को मिला है। भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त माहौल में एग्जाम का संचालन किया जा रहा है। तमाम केंद्रों पर सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी दिख रही है। मुरादाबाद में अलग नजारा दिखा है।
गोद में बच्चा और ड्यूटी पर मुस्तैद
कंधे पर नन्हीं जान को रखे महिला पुलिसकर्मी को देखकर हर कोई बरबस उनकी तरफ देख रहा था। मुरादाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र के एसएस इंटर कॉलेज के सामने महिला पुलिसकर्मी परीक्षा के सफल संचालन में अपनी ड्यूटी निभाती दिखी। महिला सुरक्षाकर्मी अपने बच्चे के साथ सुरक्षा ड्यूटी में तैनात नजर आई। उनकी मुस्तैदी की एसपी ने भी तारीफ की है। उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर तमाम जिलों में अलग नजारा दिख रहा है। करीब 60 हजार पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। करीब 50 लाख परीक्षार्थी इसमें शामिल हो रहे हैं। दो दिन परीक्षा होनी है। पहले दिन शनिवार को दो पाली की परीक्षा हुई। रविवार को भी दो पाली की परीक्षा होनी है।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को पहली पाली की परीक्षा चल रही है। इस बीच मुरादाबाद से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में मुरादाबाद से करीब एक लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं। इस दौरान मुरादाबाद पुलिस ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी केंद्रों पर सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी निभा रहे हैं। लखनऊ में डीजीपी प्रशांत कुमार स्वयं परीक्षा का जायजा लेने निकले। वे कई केंद्रों पर गए।
दोहरी ड्यूटी निभाती पुलिसकर्मी गीता
एसएस इंटर कॉलेज के सामने तैनात महिला पुलिसकर्मी गीता दोहरी ड्यूटी निभाती नजर आईं। उनका एक छोटा सा बच्चा है। परीक्षा ड्यूटी लगने के कारण वह बेटे के प्रति मां और परीक्षा संचालन में सुरक्षाकर्मी का कर्तव्य निभाती दिखी। गीता इस समय मुरादाबाद सदर कोतवाली में तैनात हैं। उनकी ड्यूटी मुरादाबाद के एसएस इंटर कॉलेज में शनिवार और रविवार दोनों दिन लगी है। महिला पुलिसकर्मी गीता ने कहा कि घर में उनके पति और बहन हैं। पति भी यूपी पुलिस में हैं। उनकी भी परीक्षा ड्यूटी लगी है। गीता ने कहा कि सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक की ड्यूटी लगी है।
यह भी पढ़ें

रामपुर में कड़ी निगरानी के बीच हुई पुलिस भर्ती परीक्षा, विकल्प में रामपुर का भी जिक्र

बच्चे को लाने का बताया कारण
गीता ने बताया कि उनकी बहन भी यूपी पुलिस के पेपर की तैयारी कर रही है। शनिवार को उसका पेपर था। इस कारण बेटे को लेकर ड्यूटी पर आना पड़ा। उन्होंने बताया कि बेटा 5 माह का था, उसी समय से बच्चे को साथ लेकर कई बार ड्यूटी पर आना पड़ता था। जब बेटा छोटा था तो काफी परेशानी होती थी। अब वह डेढ़ साल का हो गया है। मासूम अब अपनी पुलिस मम्मी को कम परेशान करता है।

Hindi News / Moradabad / UP Police Recruitment Exam: हाथों में बच्चा लिए मुरादाबाद की महिला कांस्टेबल की फोटो वायरल, कहानी सुन करेंगे सलाम

ट्रेंडिंग वीडियो