scriptभगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए यहां झाड़ू चढ़ाते हैं भक्त | People offer brooms to please Lord Shiva | Patrika News
मुरादाबाद

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए यहां झाड़ू चढ़ाते हैं भक्त

महादेव की पूजा करने से दूर होती है किसी भी तरह की स्किन की बीमारी

मुरादाबादJul 31, 2018 / 09:59 am

Ashutosh Pathak

moradabad

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए यहां झाड़ू चढ़ाते हैं भक्त

मुरादाबाद। सावन का महीना शुरू हो गया है और इस महीने में महादेव की पूजा की जाती है। देश के कोने-कोने में शिवमंदिरों में भगवान शिव की आराधना की जा रही है। वैसे तो भारत की विशेषता है अनेकाता में एकता, उसी तरह अलग-अलग हिस्सों में भगवान भोले शंकर की पूजा भी अगल-अलग तरह से की जा रही है। लेकिन जो सबसे अनूठी पूजा है वो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में देखने को मिली। जहां पूजा करने के लिए आने वाले शिव भक्त भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए झाड़ू चढ़ाते हैं। लेकिन इस अनूठी पूजा का विशेष कारण भी है।
ये भी देखें: आज इन पांच राशि वालाें काे रहना हाेगा सचेत, जानिए बन रही हैं क्या आशंकाएं

दरअसल मुरादाबाद जिले के गांव बहजोई में पातालेश्वर नाम से भगवान शिव का प्राचीन शिव मंदिर है। वैसे तो महादेव को आप कुछ भी चढ़ा दे वो बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और सावन में तो कैलाश पति को भांग-धतूरा, दूध, दही से विशेष पूजा की जाती है। लेकिन पातालेश्वर मंदिर में भक्त विशेष रुप से झाड़ू चढ़ाई जाती है। लोगों का कहना है कि मंदिर करीब 150 साल पुराना है और झाड़ू चढाने की प्रथा कई सालों से चली आ रही है जिसे भक्त आज भी मानते हैं। वहीं मंदिर के पुजारी के मुताबिक इस गांव में एक व्यक्ति को त्वचा से जुड़ा रोग हो गया था जिसका इलाज सम्भव नहीं था। गांव के लोग भी उससे दूर रहने लगे। लेकिन एक दिन जब वो इलाज के कहीं जा रहा था तभी मंदिर में जा कर एक महंत से टकरा गया जो मंदिर में झाड़ू मार रहा था। जिसके बाद उसका चर्म रोग धीरे-धीरे ठीक हो गया। इस चमत्कार के बाद उसने वहां भगवान शिव का मंदिर बनवाया सोची जिसके बाद ये मन्दिर प्रचलित हो गया और आज भी लोग यहाँ पर झाड़ू चढ़ाने आते हैं।
लोगों की मान्यता है कि यहां झाड़ू चढाने से कई मुरादें पूरी होती हैं और स्किन से जुड़ी परेशानियां भी दूर होती हैं। सावन के महीने में देश भर से लाखों की संख्या में श्रदालु सादात बाड़ी के पातालेस्वर मंदिर में पहुंच कर चर्म रोगों से मुक्ति के लिए शिवलिंग पर झाड़ू अर्पित करते हैं। पातालेस्वर मंदिर परिसर में लगी दुकानों पर प्रसाद की सामग्री के साथ झाड़ू भी बिकती है। महाशिवरात्री पर मंदिर परिसर में विशाल मेला भी लगता है। जिसके लिए कई दिन पूर्व ही तैयारियां शुरू हो जाती है। खास बात यह है कि इस अनूठे शिव मंदिर की प्रबंधन व्यवस्था के लिए कोई कमेटी या ट्रस्ट नहीं है। महाशिवरात्री पर आने वाले लाखों शिवभक्तों के लिए इलाके के शिवभक्त आपसी सहयोग से ही व्यवस्थाएं देखते हैं।

Hindi News / Moradabad / भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए यहां झाड़ू चढ़ाते हैं भक्त

ट्रेंडिंग वीडियो