scriptWeather Update: यूपी में आएगा अब पहाड़ों वाला फील, जमकर बरसेंगे बादल, 30 जिलों में होगी झमाझम बारिश | Now there will be a feeling of mountains in UP heavy rain in 30 districts | Patrika News
मुरादाबाद

Weather Update: यूपी में आएगा अब पहाड़ों वाला फील, जमकर बरसेंगे बादल, 30 जिलों में होगी झमाझम बारिश

UP Weather Alert: मौसम विभाग ने बताया है कि 8 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में लगभग सभी इलाकों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। सूबे में एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने से यूपी के 30 जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर भारी बारिश की संभावना है।

मुरादाबादAug 08, 2024 / 07:24 am

Mohd Danish

Now there will be a feeling of mountains in UP heavy rain in 30 districts

UP Weather Update

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। आलम यह है कि सूबे की नदियां व नाले उफान पर हैं। जगह-जगह बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मूसलाधार बारिश से सड़कें लबालब हो गई हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 8 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अभी बारिश का सिलसिला थमने वाला नहीं है और इसके लिए अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
मौसम विभाग ने बताया है कि 8 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में लगभग सभी इलाकों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। सूबे में एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने से यूपी के 30 जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी ने 8 और 9 अगस्त तक कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही तेज हवा भी चल सकती है।
उत्तर प्रदेश के बांदा, कौशांबी, प्रयागराज, चित्रकूट, फतेहपुर, सोनभद्र, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, जालौन, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, हमीरपुर, महोबा, बिजनौर, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है।

Hindi News / Moradabad / Weather Update: यूपी में आएगा अब पहाड़ों वाला फील, जमकर बरसेंगे बादल, 30 जिलों में होगी झमाझम बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो