scriptMoradabad: सिपाही की बेटी ने पति का साथ छोड़ प्रेमी का हाथ थामा, चार लाख रुपये भी देगा हसबैंड | moradabad up police constable daughter leave husband | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad: सिपाही की बेटी ने पति का साथ छोड़ प्रेमी का हाथ थामा, चार लाख रुपये भी देगा हसबैंड

Highlights

Moradabad में रहता है सिपाही
February 2016 में हुई थी शादी
बेटी के नाम 50 हजार की FD भी कराएगा पति

मुरादाबादFeb 03, 2020 / 03:30 pm

sharad asthana

mbd.jpg
मुरादाबाद। जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाले एक सिपाही (UP Police Constable) की बेटी ने पति से नाता तोड़कर प्रेमी का हाथ थाम लिया है। उसका पति उसे चार लाख रुपये भी देगा। इसके अलावा उसका पति बेटी के नाम से 50 हजार रुपये की एफडी (FD) कराएगा।
यह भी पढ़ें

Video: सरकारी स्‍कूल की महिला टीचर उठाती हैं इतना वजन, पहलवानों के भी उड़ जाएंगे होश

रामपुर में तैनात है सिपाही

मुरादाबाद (Moradabad) निवासी एक सिपाही रामपुर (Rampur) में तैनात हैं। सिपाही की बेटी ने मुरादाबाद एसएसपी को शिकायत दी थी। इसमें उन्‍होंने ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। शिकायत के अनुसार, उसकी शादी 15 फरवरी 2016 को थाना चांदपुर क्षेत्र के गांव में रहने वाले युवक से हुई थी। वह स्टाफ नर्स का काम करता है। आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वाले उसको दहेज के लिए परेशान करने लगे। मेडिकल स्टोर के लिए उससे आठ लाख रुपये मांगे गए। उसके एक बेटी भी है।
दहेज उत्‍पीड़न का लगाया आरोप

विवाहिता ने आरोप लगाया कि उसको अगस्त 2018 में पीट कर घर से निकाल दिया गया था। एसएएसपी (SSP) ऑफिस से यह मामला नारी उत्थान केंद्र भेज दिया गया। रविवार को दोनों पक्षों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। काउंसिलिंग के दौरान युवती ने पति के साथ रहने को मना कर दिया। वह अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। उसके पति ने भी पत्‍नी पर गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि बीमारी में उसकी पत्‍नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी। जब वह आई तो उसके मोबाइल में युवती के करीबी दोस्त के कुछ फोटो मिले। उसने पत्नी को ग्वालियर में पढ़ाई करने के लिए भेजा था।
यह भी पढ़ें

1 अप्रैल के बाद नहीं चलेंगे ये वाहन, केवल इन गाडि़यों का होगा रजिस्‍ट्रेशन

शादी समय टूटेगी FD

उसने आरोप लगाया कि वहां दोनों कई दिन एक-साथ रुके भी। नारी उत्थान केंद्र की प्रभारी संध्या रावत का कहना है कि पति और पत्‍नी ने अलग-अलग रहने का निर्णय लिया है। समझौते तहत पति को कार की रकम चार लाख रुपये और दहेज में दिया गया सामान पत्‍नी को देना होगा। साथ ही बेटी के नाम पर 50 हजार रुपये की एफडी करानी होगी। यह एफडी शादी के समय ही टूटेगी।

Hindi News / Moradabad / Moradabad: सिपाही की बेटी ने पति का साथ छोड़ प्रेमी का हाथ थामा, चार लाख रुपये भी देगा हसबैंड

ट्रेंडिंग वीडियो