इन्हें लिया गया हिरासत में बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के साथ ही मुरादाबाद देहात से सपा विधायक हाजी इकराम कुरैशी, मुरादाबाद सांसद डॉ. एसटी हसन, सपा जिलाध्यक्ष राजेश सिंघल समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सब रामपुर जाने का प्रयास कर रहे थे। सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें बिना वजह रामपुर जाने से रोका है। उन्होंने रामपुर प्रशासन पर आजम खान और उनके परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया।
rampur के डीएम ने उठाया बड़ा कदम
पुलिस लाइन में रखे गए एसपी सिटी अंकित मित्तल ने बताया कि ये सभी कार्यकर्ता रामपुर जाने का प्रयास कर रहे थे। कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगड़ने से बचाने के लिए सभी को टोल प्लाजा पर हिरासत में लिया गया है। पुलिस लाइन में लाकर उनको निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है। बता दें कि बीते कुछ माह में आजम खान के खिलाफ जमीन कब्जाने समेत कई संगीन धाराओं में करीब 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इसको लेकर अब आजम के समर्थन में पूरी समाजवादी पार्टी उतर आई है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर