मुकदमे की विवेचना के समय पाया गया कि इस मामले में कुशांक गुप्ता का विवाद ललित कौशिक के साथ हुआ था। दुकान खाली करने के विवाद में ललित कौशिक ने कुशांक को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद कुशांक गुप्ता की हत्या कराने की सुपारी दे दी गई थी।
जिसमें खुशवंत सिंह उर्फ भीम पुत्र वीरेंद्र सिंह को इस हत्या की जिम्मेदारी दे दी गई। जिसमें ललित कौशिक, केशव शरण गुप्ता और भीम चौधरी खुशवंत सिंह को आरोपी बनाया गया था। जिला जज की अदालत में इस मामले में सुनवाई चल रही है। केस के वादी अशोक कुमार गुप्ता कोर्ट में अपने बयान दर्ज करा चुके हैं। अब इस मामले में अदालत ने मुकदमे के अन्य गवाह को तलब किया है। 17 नवंबर इस मामले में सुनवाई होगी।