Noida: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के 8 नए केस, 167 पहुंची मरीजों की संख्या
200 मजदूर हैं
यहां बता दें कि लॉकडाउन के कारण ज्यादातर प्रवासी मजदूर अपने घर पैदल और साइकिल से जाने को मजबूर हैं। इसी के तहत लुधियाना से सुलतानपुर अपने घर जा रहे 200 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को मुरादाबाद प्रशासन ने कटघर थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कालेज में बनाए गए शेल्टर होम में क्वारंटाइन कर दिया है। प्रवासी मजदूर विशाल ने बताया कि वह साइकिल से लुधियाना से सुलतानपुर अपने घर जा रहा था। जब हम अपने घर जा रहे है तो सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ख्याल रखकर चल रहे थे। इसी दौरान मुरादाबाद के एक ब्रिज पर रोकर उन्हें ट्रक में भरकर यहां छोड़ दिया गया। शनिवार से उन्हें खाने को कुछ नहीं मिला।
Lockdown 3: नेपाल में फंसे मुरादाबाद के मजदूरों ने लगाई सीएम योगी से घर बुलाने की गुहार
होगी जांच
वहीँ इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि मजदूरों के लिए खाने-पीने का पूरा इंतजाम है, किस वजह से देरी हुई इसकी जांच की जायेगी। दोपहर में खाने के पैकेट उपलब्ध करवाए गए हैं।