आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
ये पूरी घटना 30 नवंबर की है। पीड़ित महिला ने मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है, जिसमें 4 नामजद और 6 अज्ञात लोग शामिल हैं। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जएगा।
सपा प्रमुख ने शेयर किया वीडियो
इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि यूपी में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं, सबूत देख लीजिए। तस्वीर मुरादाबाद की है, जहां सरेआम महिला कांस्टेबल के साथ युवक छेड़छाड़ करता हैं और विरोध करने पर मारपीट भी। आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो।
सरेराह बाइक सवार ने महिला कांस्टेबल को जड़ा थप्पड़
जानकारी के मुताबिक, महिला सिपाही का नाम अमरीन है। बीते दिनों वह सिविल लाइन इलाके के एक मोहल्ले में सड़क पर चल रही थी तभी एक बाइक सवार वहां आ धमका। तहरीर के अनुसार 30 तारीख को शाम तीन बजे अपने मकान मालिक के यहां जा रही थी, तभी पांच-छह अज्ञात लोगों के संग खड़े इरफान और सालिम उसे आवाज लगाते हैं। फिर उसके पीछे आ जाते हैं और उसे बाइक स्टार्ट करने को कहते हैं। मना करने पर उनमें से एक शख्स उसे थप्पड़ जड़ देता है और गाली गलौज करने लगा।