scriptमुरादाबाद के स्टोरों में मारे छापे, हलाला उत्पादों को लेकर बड़ी कार्रवाई | Major action regarding Halala products in Moradabad stores | Patrika News
मुरादाबाद

मुरादाबाद के स्टोरों में मारे छापे, हलाला उत्पादों को लेकर बड़ी कार्रवाई

Halala Products Update: उत्तर प्रदेश में हलाल प्रमाणन वाले उत्पादन पर पाबंदी लगाने के बाद मुरादाबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग की कई जगहों पर छापा कार्रवाई की है।

मुरादाबादNov 22, 2023 / 01:54 pm

Mohd Danish

Halal Products News Today
Halal Products News Today: यूपी में अलग-अलग जगहों पर हलाल प्रमाणित उत्पाद बेचने की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री ने इसकी बिक्री रोकने को सख्त निर्देश दिए थे। इसके बाद हलाल प्रमाणन वाले उत्पाद पर पाबंदी लगा दी गई है। मुरादाबाद में अधिकारियों ने कई दुकानों में जांच की।
दुकानदारों को दी चेतावनी
शहर में दिनभर कार्रवाई चलती रही। इस दौरान कुछ जगहों से सामग्री बरामद होने की सूचना है। अधिकारियों ने स्टोर स्वामियों और दुकानदारों को इस प्रकार की सामग्री नहीं बेचने की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें

लखनऊ से नोएडा तक मौसम में दिखा बदलाव, हल्की बारिश बढ़ा सकती है ठंड

टीम ने सिटी के बड़े स्टोरों में मारा छापा
टीम ने सिटी के स्मार्ट बाजार और विशाल मेगा मार्ट में पहुंचकर छापा मारा। इसके साथ ही इन उत्पादों की बिक्री न करने को कहा गया। यूपी सरकार ने जन स्वास्थ्य के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा में हलाल प्रमाण युक्त खाद्य उत्पादों के निर्माण, भंडारण, वितरण एवं विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाया विशेष अभियान
आदेश मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त (खाद्य) अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाया गया। टीम ने शौकत अली रोड स्थित स्मार्ट बाजार में हलाल प्रमाण युक्त खाद्य पदार्थों को चेक किया। मौके पर स्टोर मैनेजर पुष्पराज गिरी ने बताया कि आदेश के तत्काल बाद ऐसे सभी उत्पादों को विक्रय एरिया से हटा दिया गया है।

Hindi News/ Moradabad / मुरादाबाद के स्टोरों में मारे छापे, हलाला उत्पादों को लेकर बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो