scriptLockdown 3: ग्रीन जोन से ये जिले हैं दूर, जानिए 4 मई से क्या होंगे बदलाव | lockdown 3 will start what is the change in zone wise city | Patrika News
मुरादाबाद

Lockdown 3: ग्रीन जोन से ये जिले हैं दूर, जानिए 4 मई से क्या होंगे बदलाव

Highlights -वेस्ट यूपी के 14 जिलों में कोई ग्रीन जोन में नहीं -सभी सुविधाओं के लिए अभी करना होगा इन्तजार -ऑरेंज जोन में कुछ सहूलियत देने के मूड में है सरकार

मुरादाबादMay 03, 2020 / 01:19 pm

jai prakash

zone_corona.jpg

मुरादाबाद: कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार ने लॉक डाउन को दो सप्ताह के लिए एक बार और बढ़ाया है। लेकिन इस बार संक्रमण की रफ़्तार के हिसाब से जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में चिन्हित करने के बाद कुछ सहूलियत भी दी हैं। वेस्ट यूपी के 14 जिलों की बात करें तो कोई भी जिला ग्रीन जोन में नहीं है। इसलिए फ़िलहाल कुछ सहूलियत जो मिलने की उम्मीद थी वो धराशाई हुईं हैं। यानि अभी इस इलाके के लोगों को पूरी तरह लॉक डाउन में ही रहना पड़ेगा। इसके साथ ही जोन बदलने के लिए लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सख्ती भी बढ़ेगी।

अब मोबाइल मेडिकल वैन से घर बैठे खरीदें दवाइयां, वह भी 30 प्रतिशत का डिस्काउंट के साथ

ये हैं रेड जोन के जिले
रेड जोन में मुरादाबाद, सहारनपुर,गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, मेरठ,रामपुर, अमरोहा, बिजनौर,मुजफ्फरनगर शामिल हैं। इन जिलों में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। लिहाजा यहां अभी कोई छूट देने के मूड में नहीं है सरकार। मुरादाबाद डीएम राकेश कुमार सिंह के मुताबिक रेड जोन में कोई छूट नहीं है और आज शाम तक नयी गाइड लाइन मिलेगी उसके आधार पर ही आगे काम होगा। फ़िलहाल जिन कार्यों या वाहनों को अभी छूट मिली हुई है उन्हें ही छूट जारी रहेगी। इसके अलावा राज्य सरकार भी अपने स्तर से तय करेगी।

सेना ने कोरोना योद्धाओं के जज्बे को किया सलाम, जीओसी ने कहा- सभी एकजुट होकर इस लड़ाई को जीतें

ऑरेंज जोन के जिले
ऑरेंज जोन में गाजियाबाद, हापुड़, बागपत,संभल, शामली शामिल हैं, यहां भी कुछ शर्तों के साथ सरकार ने छूट का ऐलान किया है। यहां फ़िलहाल सैलून, इलेक्ट्रोनिक शॉप्स इत्यादि दुकानों के साथ ही लोग जरूरत का सामान ऑनलाइन मंगवा सकेंगे जैसे लैपटॉप मोबाइल इत्यादि। यहां कार या कैब में भी सिर्फ दो लोगों को ही छूट होगी। साथ ही हॉस्पिटल सेवा पहले की तरह ही जारी रहेगी और न ही अभी स्कूल-कॉलेज खुल सकेंगे।

गृह मंत्रालय के आदेश के बाद भी इन इलाकों में नहीं मिलेगी छूट, घरों से बाहर निकलने पर खैर नहीं

अभी नहीं मिलेगी राहत
इसके अलावा अभी रेड और ऑरेंज जोन में शराब की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। इसके साथ ही एक शहर से दूसरे शहर भी अभी लोग बिना पास के नहीं जा सकेंगे। यही नहीं अब अलग-अलग जोन के हिसाब से कोरोना से निपटने के लिए रणनीति तैयार हो रही है। जिसमें कहां-कहां कमियां मिल रहीं हैं उन्हें सुधारा जा सके और शहर को जल्द ग्रीन जोन में बदला जा सके। फ़िलहाल पूरा वेस्ट यूपी अभी संवेदनशील श्रेणी में है। लिहाजा अभी करीब दो से तीन सप्ताह कड़ाई से लॉक डाउन का पालन कराया जाएगा।

Hindi News / Moradabad / Lockdown 3: ग्रीन जोन से ये जिले हैं दूर, जानिए 4 मई से क्या होंगे बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो