scriptUP Weather Today: यूपी में आज मूसलाधार बारिश के साथ आकाशीय बिजली ढाएगी कहर, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी | Lightning will wreak havoc with torrential rain in UP Weather Today | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather Today: यूपी में आज मूसलाधार बारिश के साथ आकाशीय बिजली ढाएगी कहर, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

UP Weather Today: मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में यूपी में जमकर बारिश होने के आसार हैं। आईएमडी ने कई जिलों में रेड और ऑरेज अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर समेत कई जिलों में बारिश जारी है।

मुरादाबादSep 12, 2024 / 07:29 am

Mohd Danish

Lightning will wreak havoc with torrential rain in UP Weather Today

UP Weather Today: यूपी में आज मूसलाधार बारिश के साथ आकाशीय बिजली ढाएगी कहर

UP Weather Today: यूपी के कई जिलों में अगले 48 घंटों में जमकर बारिश होने वाली है। दरअसल, मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने प्रदेश के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। इससे पहले मंगलवार और बुधवार को भी कुछ स्थानों पर हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिली। वहीं मुरादाबाद, रामपुर समेत कई जिलों में बुधवार सुबह जोरदार बारिश हुई। इससे लोगों को थोड़ी बहुत गर्मी से राहत मिली।

इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

आईएमडी ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अगले 48 घंटों में भारी बारिश होने की बात कही है। मथुरा और आगरा को ‘रेड अलर्ट’ के तहत रखा गया है, जिसके तहत संभावित प्राकृतिक आपदाओं के लिए उच्चतम स्तर की तैयारियां करने के लिए कहा जाता है। इसके अलावा मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, बिजनौर और पश्चिमी यूपी समेत एक दर्जन से अधिक जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News/ Moradabad / UP Weather Today: यूपी में आज मूसलाधार बारिश के साथ आकाशीय बिजली ढाएगी कहर, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो