scriptUP Rains: यूपी में 4 दिन और रहेगा मानसून, जाते-जाते खूब बरसेंगे बदरा | It will rain in UP for 4 more days | Patrika News
मुरादाबाद

UP Rains: यूपी में 4 दिन और रहेगा मानसून, जाते-जाते खूब बरसेंगे बदरा

UP Rains: यूपी में मानसून इस बार लेट विदा हो रहा है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मानसून के अभी चार-पांच दिन बने रहने की संभावना है। अगले 4 दिनों में यूपी के कई जिलों में बारिश का झटका देने के बाद मानसून के विदाई ले लेने की उम्मीद है।

मुरादाबादOct 05, 2024 / 06:59 am

Mohd Danish

It will rain in UP for 4 more days

UP Rains: यूपी में 4 दिन और रहेगा मानसून।

UP Rains: मानसून के विदाई का समय नजदीक आ गया अभी तक प्रत्येक वर्ष 15 सितंबर से 25 सितंबर तक के बीच मानसून की विदाई हो जाती थी। इस बार मानसून लेट से विदा हो रहा है। अभी मानसून के अगले 4 से 5 दिनों तक सक्रिय रहने की उम्मीद है। अगले दो-तीन दिनों में पश्चिमी यूपी से मानसून विदाई ले लेगा। लेकिन जाते-जाते पूर्वी यूपी को एक बार फिर मानसून के भिगोने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के जिलों में 5 अक्टूबर को बारिश की संभावना जताई है।
अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर सहित आसपास के इलाकों में 8 अक्टूबर तक कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Moradabad / UP Rains: यूपी में 4 दिन और रहेगा मानसून, जाते-जाते खूब बरसेंगे बदरा

ट्रेंडिंग वीडियो