IRCTC : रेलवे स्टेशन पर मुफ्त में उठाएं वाई-फाई का लाभ, ऐसे करें फोन कनेक्ट
मुरादाबाद। आज के डिजिटल दौर में हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है। कई लोगों के लिए अपने स्मार्टफोन और खासकर सोशल मीडिया पर समय बिताना आदत सी बन गई है। फिर चाहे घर में बैठे हो या ट्रेन में सफर कर रहे हों, हर कोई अपने फोन में व्यस्थ दिख जाएगा।
वहीं अक्सर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर भी यह देखा जाता है कि लोग ट्रेन का इंतजार करते हुए अपने फोन में ही लगे रहते हैं। अब जरा सोचिए, अगर प्लेटफोर्म पर ट्रेन का इंतजार करते हुए मुफ्त का वाई-फाई मिल जाए तो। दरअसल, अब सरकार की ओर से लोगों को फ्री वाई-फाई सहूलियत दी है।
जिसके चलते अब लोग मुफ्त में वाई-फाई इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, यह सुविधा अब रेलवे स्टेशनों पर भी शुरु कर दी गई है। गूगल और रेलटेल द्वारा मिलकर रेलवायर नाम से शुरु की गई फ्री वाई-फाई की सुविधा के बारे में अभी तक काफी लोगों को पता नहीं है।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप रेलवे स्टेशन पर मुफ्त में कैसे वाई-फाई चला सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स द्वारा अपने फोन से फ्री वाई-फाई कनेक्ट कर सकते हैं।
-अपने फोन की वाई-फाई सेटिंग्स में जाएं और रेलवायर नेटवर्क (Railwire Network) स्लेक्ट करें। -फिर आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा। इसमें आप अपना फोन नंबर डालें और ‘RECEIVE SMS’ पर क्लिक करें।
-अब आपके फोन पर मैसेज के जरिए एक 4 डिजिट का ओटीपी कोड आएगा। इस कोड को आप एंटर कर ‘DONE’ पर क्लिक कर दें। -इतना करते ही अब आप ऑनलाइन हो जाएंगे और फ्री वाई-फाई का फायदा उठा सकेंगे। वहीं रेलवे द्वारा शुरु किया गया वाईफाई हाई स्पीड होने के चलते आप गाने और फिल्में व गेम्स आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
-बता दें कि देश में रेलवायर यानी आईआरसीटी के फ्री वाई-फाई की सुविधा अभी तक 380 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध हो चुकी है। इन सभी स्टेशनों पर आप इसका फायदा उठा सकते हैं।
Hindi News / Moradabad / IRCTC : रेलवे स्टेशन पर मुफ्त में उठाएं वाई-फाई का लाभ, ऐसे करें फोन कनेक्ट