खून का बदला खून…तीन साल पुराने हत्या मामले इस तरह लिया बदला! सहमे इलाके के लोग
इतने टिकट हुए वापस
विभाग के वाणिज्य विभाग के मुताबिक पांच महीने में आईआरसीटीसी व अन्य तरीके से बुक 23 हजार से ज्यादा यात्रियों ने बुकिंग के बाद टिकट लौटा दिए। इनमें जनवरी में 5490,फरवरी में 3842,मार्च में 4326,अप्रैल में 5245 और मई में 4207 टिकट वापस किये गए।जाहिर सी बात है इतनी बड़ी मात्रा में टिकट वापस होने से रेलवे को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
पिता ने पीएम और सीएम के खिलाफ की पोस्ट तो भड़का बेटा, पिता के खिलाफ उठाया बड़ा कदम
बोले अधिकारी जल्द सब होगा ठीक
वहीँ डीआरएम् अजय कुमार सिंघल के मुताबिक मंडल में रेल पटरियों को बदलने का काम लगभग पूरा हो चुका है। ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। कुछ ट्रेनों को समय पर चलाने में सफलता भी मिली है। चूंकि मुरादाबाद रेल मंडल रनिंग के लिहाज से सबसे लम्बा है। इसलिए स्टाफ को भी अलर्ट किया गया है। जल्द ही सबकुछ ठीक होगा।
बड़ी खबर: बेखौफ बदमाशों का कहर, रोडहोल्ड कर व्यापारी के बेटे को दिनदहाड़े मारी गोली, 60 हजार लूटे
14 जोड़ी ट्रेनें पहले से रद्द
यहां बता दें कि 26 मई से 30 जून तक मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 14 यात्री ट्रेनें रद्द की गयीं हैं। ये सभी ट्रेनें पंजाब और दिल्ली रूट से पूर्वी भारत जाती हैं। जिससे हजारों यात्री रोजाना सफर करते हैं। इसके अलावा दर्जन भर से अधिक ट्रेनें एक दो नहीं कई कई घंटे लेट चल रहीं हैं। ट्रेनों के बिगड़े शेड्यूल पर खुद रेल मंत्री ने भी नारजगी दिखाई थी। जिसके बाद अफसरों ने कुछ तेजी दिखाई। लेकिन अभी भी मुरादाबाद मंडल में 70 फीसदी ट्रेनें समय पर नहीं चल रहीं।
यूपी के इस जिले में इंस्पेक्टर की जगह सिपाही ने कर दिया बदमाश का एनकाउंटर
ये ट्रेनें चली लेट
बुधवार को न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस ओने निर्धारित समय से साढ़े छ घंटे लेट आई। शहीद एक्सप्रेस सात घंटे,हिमगिरी सुपरफ़ास्ट एक घंटा,किसान एक्सप्रेस एक घंटा,राज्यरानी एक्सप्रेस दो घंटे दस मिनट,अवध असम एक्सप्रेस तीन घंटे और कुम्भ एक्सप्रेस भी दो घंटे देरी से चली। इसके अलावा भी रोजाना यात्री ट्रेनें कई कई घंटों की देरी से चल रही है।
भाजपा के इन दिग्गजों ने मिशन 2019 को लेकर बनाई यह रणनीति, किया जीत का दावा
अधिकारीयों पर उठ रहे सवाल
अधिकारीयों की कार्यप्रणाली पर इसलिए भी सवाल उठ रहे हैं क्यूंकि न अब कोहरा और न कोई और कारण,फिर भी ट्रेनों का शेड्यूल नहीं सुधर पा रहा। खुद रेलवे बोर्ड ने भी अधिकारीयों की मीटिंग में इस मौसम में यात्री ट्रेनों पर लेट लतीफी पर नारजगी जताई थी। क्यूंकि छुट्टियों में लोग घूमने या फिर यात्रा अधिक करते हैं। फ़िलहाल ट्रेनों का बिगड़ा शेड्यूल सामान्य कब तक होगा इसका जबाब अभी संतोषजनक नहीं मिल पा रहा है।