Today Gold Silver Rate: इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमत में हुई इतनी तेजी, जानिए आज का रेट
इस वजह से होता है
चिकिस्त्सीय भाषा में कहें तो शरीर के हर जोड़ में यूरिक एसिड जमा हो जाता है तो वह गठिया का रूप ले लेता है। यूरिक एसिड कई तरह के खाने से बनता है। रोगी के एक या कई जोड़ों में दर्द, अकडऩ या सूजन आने की वजह से दर्द शुरू हो जाता है। शरीर के किसी भी जोड़ में सूजन दिखाई दे या फिर चलने में दर्द और जकडऩ हो फौरन जांच कराएं। इन दिनों जिला अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों में भी गठिया के मरीजों की संख्या बढ़ी है। सिर्फ जिला अस्पताल में ही प्रतिदिन डेढ़ सौ मरीज गठिया से पीडि़त आ रहे हैं।
पत्नी के मायके जाने के बाद कमरे में था युवक, मकान मालिक गया अंदर तो निकल गई चीख, देखें वीडियो
ये हैं लक्षण
मरीज को बार-बार बुखार आएगा,मांसपेशियों में दर्द ,हमेशा थकान और शरीर में टूटन महसूस ,भूख कम लगेगी ,वजन कम होने लगेगा ।
Video: जिलाधिकारी के ऑफिस में जाकर लोग फोड़ने लगे Bulb और Tubelight, जानिए क्यों
ये करें उपाय
जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. शेर सिंह कक्कड़ ने बताया कि गठिया होने पर खानपान में भी सावधानी बरतनी होगी। संतुलित आहार लें। चोकर युक्त आटे की रोटी, छिलके वाली मूंग की दाल, हरी सब्जियों में ककड़ी, लौकी, तोरई, पत्ता गोभी, गाजर, दूध और उससे बने पदार्थों का सेवन करें। इसके साथ की गर्म पानी की सिकाई भी करें।