मुरादाबाद मंडल के पांचो जिलों में कुल 6049 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त व्यवस्थाएं की गयीं हैं। संवेदनशीलता को देखते हुए 24 घंटे पहले ही होली वाले स्थानों पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा मुख्य चौराहों और होली दहन स्थल के आसपास सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। सभी जिलों को जोन और सेक्टर में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। पुलिस बल के साथ ही पी ए सी भी रहेगी।
जनपदवार होली के स्थान मुरादाबाद-1365 बिजनौर-1569 रामपुर-1126 संभल-971 अमरोहा-1018 मुरादाबाद में सबसे ज्यादा संवेदनशील तहसील कांठ है जहां विशेष निगरानी रखने के निर्देश पुलिस कर्मियों को मिले हैं। इसके साथ ही नयी परम्परा नहीं डालने दी जायेगी। हुडदंगियों को सीधे जेल भेजा जाएगा।
इसके अलावा अवैध शराब की बिक्री के लिए आबकारी विभाग भिब लगातार अभियान चला रहा है। बॉर्डर वाले इलाकों में विशेष बैरीकेडिंग लगाकर वाहनों को चेक किया जा रहा है। वहीँ आबकारी अधिकारी ने भी अवैध शराब या कच्ची शराब न पीने की लोगों से अपील की है। वहीँ नगर निगम को होली वाले दिन साफ़ सफाई के साथ ही पानी सप्लाई कि बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। ताकि लोगों को दिक्कतें न हों।