बिजनौर: 12वीं के छात्रों ने इस वजह से की बाइक चोरी- देखें वीडियो
इस बात पर पीटा
जानकारी के मुताबिक मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार निवासी अनुज का बेटा लक्ष्मण दूसरी क्लास का छात्र है। लक्ष्मण मुरादाबाद के रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में और प्लेटफार्म पर गुटखा बेच रहा था। उसी दौरान जीआरपी में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। पिटाई के साथ साथ बेरहम पुलिस वालों ने बच्चे के पैसे भी छीन लिए। हैवान बने पुलिस वालों ने बच्चे की दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की। घटना के बाद जीआरपी अधिकारियों ने बच्चे को चाइल्डलाइन के हवाले कर दिया।
वही चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया बाल कल्याण समिति की सदस्य नीतू सक्सेना से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बच्चे का मेडिकल कराया जाएगा और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर मामले को बढ़ता देख जीआरपी अधिकारियों द्वारा जीआरपी के एक जवान को निलंबित कर दिया गया है।