बरात से पहले पहुंच गई प्रेमिका
बता दें कि मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र में शनिवार शाम युवती की बरात संभल-चंदौसी रोड स्थित एक मैरिज हॉल में आनी थी। दुल्हन पक्ष से अनेक मेहमान भी शादी समारोह में शामिल होने के लिए मैरिज हॉल पहुंच गए थे। दुल्हन पक्ष की ओर से दूल्हा और बरातियों के आने पर उनके स्वागत की तैयारी चल रही थी। इस बीच बरात पहुंचने से पहले ही बिजनौर निवासी एक युवती कुछ लोगों के साथ मैरिज हॉल पहुंच गई। प्रेमिका ने पहुंचकर जमकर बखेड़ा किया। दूल्हे के खिलाफ कार्रवाई की मांग
इसके बाद खुद को दूल्हे की प्रेमिका बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। युवती ने कहा कि युवक से बीते दो साल से उसके प्रेम संबंध हैं और युवक ने शादी करने का वायदा किया है। अब उसे धोखा देकर यहां अपनी बरात लेकर आ रहा है। इसकी भनक लगते ही दूल्हा देर रात तक बरात लेकर नहीं पहुंचा। दुल्हन पक्ष को शादी का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।