scriptMoradabad News: शादी के मंडप में पहुंची प्रेमिका, बरात लेकर नहीं आया दूल्हा, जमकर हुआ बखेड़ा | Girlfriend reached the wedding hall in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad News: शादी के मंडप में पहुंची प्रेमिका, बरात लेकर नहीं आया दूल्हा, जमकर हुआ बखेड़ा

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शादी के मंडप में प्रेमिका ने पहुंचकर जमकर बखेड़ा कर दिया है। जिसके बाद दूल्हा बरात लेकर नहीं आया। उधर, दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मुरादाबादDec 16, 2024 / 07:32 pm

Mohd Danish

Girlfriend reached the wedding hall in Moradabad

Moradabad News: शादी के मंडप में पहुंची प्रेमिका..

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के मंडप में प्रेमिका ने पहुंचकर जमकर बखेड़ा कर दिया है। इसकी भनक लगते ही दूल्हा देर रात तक बरात लेकर नहीं पहुंचा। दुल्हन पक्ष को शादी का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बरात से पहले पहुंच गई प्रेमिका

बता दें कि मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र में शनिवार शाम युवती की बरात संभल-चंदौसी रोड स्थित एक मैरिज हॉल में आनी थी। दुल्हन पक्ष से अनेक मेहमान भी शादी समारोह में शामिल होने के लिए मैरिज हॉल पहुंच गए थे। दुल्हन पक्ष की ओर से दूल्हा और बरातियों के आने पर उनके स्वागत की तैयारी चल रही थी। इस बीच बरात पहुंचने से पहले ही बिजनौर निवासी एक युवती कुछ लोगों के साथ मैरिज हॉल पहुंच गई। प्रेमिका ने पहुंचकर जमकर बखेड़ा किया।
यह भी पढ़ें

बॉलीवुड एक्टर्स किडनैपिंग में पुलिस की कार्रवाई तेज, फरार आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी

दूल्हे के खिलाफ कार्रवाई की मांग

इसके बाद खुद को दूल्हे की प्रेमिका बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। युवती ने कहा कि युवक से बीते दो साल से उसके प्रेम संबंध हैं और युवक ने शादी करने का वायदा किया है। अब उसे धोखा देकर यहां अपनी बरात लेकर आ रहा है। इसकी भनक लगते ही दूल्हा देर रात तक बरात लेकर नहीं पहुंचा। दुल्हन पक्ष को शादी का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Hindi News / Moradabad / Moradabad News: शादी के मंडप में पहुंची प्रेमिका, बरात लेकर नहीं आया दूल्हा, जमकर हुआ बखेड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो