ये हुईं लापता
जानकारी के मुताबिक चारों छात्राएं तबस्सुम(13),शानवी(7),जिकरा(6),महरीन(6)हैं, जो आज स्कूल के लिए देर हो जाने के कारण स्कूल नही गयी थी। जिन्हें परिजनों द्वारा डाटने की बात भी सामने आई है। जिसके बाद वो दोपहर में खेत पर चली गयी थी और वहां से वापस नहीं लौटी। फिलहाल परिजन किसी भी प्रकार की रंजिश से इनकार कर रहे हैं। उधर पुलिस द्वारा कई टीमें उनकी खोज में लगा दी गयी हैं। दावा है कि जल्द ही गायब हुई बच्चियों को बरामद कर लिया जाएगा और हर बिंदु पर जांच की जा रही है।
पुलिस तलाश में जुटी
सूचना पर एसपी देहात उदय शंकर भी मौके पर पहुंच गए और परिजनों से पूछताछ कर आसपास के इलाके में बच्चियों की तलाश की। उन्होंने बताया कि बच्चियों को ढूंढने के लिए कई टीमें लगाई गयीं हैं। देर रात तक तलाशी अभियान जारी था।
शादी समारोह में अचानक दो पक्षों में हुई फायरिंग और पथराव में कई घयाल
परिजन सदमें में
वहीँ उधर अचानक गांव से चार बच्चियों के इस तरह लापता होने से परिजन और ग्रामीण सहमे हुए हैं। उन्हें हर पल किसी अनहोनी की आशंका सता रही है।