scriptसेल्फी का जूनून: अस्सी फीट ऊंची पानी की टंकी पर ले रहे थे चार दोस्त सेल्फी,तभी हुआ कुछ ऐसा कि…… | Four student take selfie on eighty feet water tank | Patrika News
मुरादाबाद

सेल्फी का जूनून: अस्सी फीट ऊंची पानी की टंकी पर ले रहे थे चार दोस्त सेल्फी,तभी हुआ कुछ ऐसा कि……

नागरिकों ने 80 फ़ीट ऊंची पानी की टंकी पर सेल्फी ले रहे लड़कों को देखकर यूपी 100 पर फोन कर दिया।

मुरादाबादJul 29, 2018 / 03:28 pm

jai prakash

moradabad

सेल्फी का जूनून: अस्सी फीट ऊंची पानी की टंकी पर ले रहे थे चार लड़के सेल्फी,तभी हुआ कुछ ऐसा कि……

मुरादाबाद: सेल्फी की दीवानगी और उससे बढ़ रहे हादसों के बाद भी अभी भी लोग इसको लेकर सजग नहीं हैं। जिस कारण आये दिन सेल्फी दुर्घटना की वजह बनती जा रही है। कुछ ऐसा ही मामला शहर के मझोला थाना क्षेत्र में होने से रह गया। यहां सजग नागरिकों ने 80 फ़ीट ऊंची पानी की टंकी पर सेल्फी ले रहे लड़कों को देखकर यूपी 100 पर फोन कर दिया। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी नाबालिग लड़कों को हिदायत देकर छोड़ा।

बुद्धि विहार फेस 2 में आवास विकास द्वारा पानी की टंकी का निर्माण कराया गया है। इस पानी की टंकी की ऊंचाई लगभग 80 फीट है और यहां पर कोई सुरक्षाकर्मी भी तैनात नहीं किया गया है।बीती शाम 4 बच्चे पानी की टंकी के टॉप पर चढ़कर सेल्फी लेते हुए कैमरे में कैद हुए। इन बच्चों में सेल्फी का इतना क्रेज देखने देखा गया की उनको अपनी जान की भी चिंता नहीं थी और वो टंकी पर इधर-उधर खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे। वहां मौजूद क्षेत्रवासी द्वारा इसकी शिकायत डायल हंड्रेड पर की गई। डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और बामुश्किल चारों बच्चों को नीचे उतारा गया। जिसमें से एक बच्चा मौके से फरार हो गया। वही तीन बच्चों को पुलिस ने पकड़ लिया। जब पुलिस ने नवनीत से पूछा यहां क्या कर रहे थे तो उसने कहा सर कुछ नहीं बस घूमने के लिए आए थे। यह चारों बच्चे मझोला थाना क्षेत्र के काशीराम नगर के रहने वाले हैं और सेल्फी लेने के लिए 4 किलोमीटर की दूरी तय करके बुद्धि विहार की पानी की टंकी पर सेल्फी ले रहे थे। फिलहाल डायल हंड्रेड तीनों बच्चों को उनके घर वालों के हवाले कर दिया गया है।

बारिश ने ढाया कहर तो सांत्वना देने पहुंचे ये पूर्व केंद्रीय मंत्री, मां-बेटे की मौत के बाद पसरा सन्नाटा

पहले भी हो चुके हैं हादसे

यहां बता दें कि इससे पहले भी दिसम्बर के महीने मझोला थाना क्षेत्र में ही मानसरोवर कालोनी में पानी की टंकी से गिरकर डीपीएस के नवी कक्षा के छात्र की मौत हो चुकी है। जिसके बाद पानी की टंकी में सुरक्षा गार्ड की तैनाती को लेकर सवाल उठ रहे हैं। यहां भी कोई गार्ड नहीं था, गनीमत ये रहा कि स्थानीय लोगों ने समय रहते पुलिस को सूचना दी ।वरना बारिश के मौसम किसी हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।

Hindi News / Moradabad / सेल्फी का जूनून: अस्सी फीट ऊंची पानी की टंकी पर ले रहे थे चार दोस्त सेल्फी,तभी हुआ कुछ ऐसा कि……

ट्रेंडिंग वीडियो