Weather Alert: सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा सोमवार, इन जिलों में खुल गए स्कूल लेकिन बदल गया समय
इस वजह से रद्द हुईं
स्थानीय रेल अधिकारीयों के मुताबिक मंडल में कई जगह ट्रैक दुरुस्त करना है और अब ज्यादा ब्लॉक ले नहीं सकते। लिहाजा पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त किया गया है। 31 तक कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिन्हें जल्द चालू किया जाएगा।
ये ट्रेनें रद्द
वहीँ उधर आम रेल यात्रियों के लिए सुलभ मेमू पैसेंजर ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। ट्रेन (64553-64) गाजियाबाद से आनंद विहार के बीच रद्द रहेगी। जबकि मुरादाबाद से चंदौसी (54313-14), मुरादाबाद-संभल हातिम सराय(74301-02), बरेली-प्रयाग (54377-78) के अलावा लखनऊ-शाहजहांपुर (64221-22) पैसेंजर ट्रेनें पूरी तरह से रद्द रहेगी।